लाइव टीवी

Hindi Samachar 30 अगस्त: गुजरात दंगे से जुड़े सभी केसों को लेकर SC का फैसला,बाबरी विध्वंस मामला: उमा भारती समेत कई दिग्गजों को राहत

Updated Aug 30, 2022 | 20:01 IST

Hindi Samachar 30 August: 2002 के गुजरात दंगे से जुड़े सभी केसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गणेशोत्सव-दुर्गा पूजा के बाद दिल्ली में प्रतिमाओं का क्या होगा? बोला DPCC- यमुना में न करें विसर्जन, होगी कैद और लगेगा जुर्माना, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 30 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 30 August: Supreme Court में बहुविवाह- निकाह हलाला से संबंधित याचिका, दशहरे बाद होगी सुनवाई, पांच जजों की इस पीठ में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, हेमंत गुप्ता, सूर्यकांत, एमएम सुंदरेश और सुधांशु धूलिया हैं।बाबरी विध्वंस केस में जारी अवमानना केस में  सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं को बड़ी राहत मिली। अदालत ने उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी समेत कई दिग्गजों के खिलाफ चल रहे अवमानना केस को रद्द करने का फैसला किया है।  कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने से जुड़े मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (30 अगस्त, 2022) को साफ कर दिया कि वहां यथास्थिति बनी रहेगी, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Gujarat Riots: 2002 के गुजरात दंगे से जुड़े सभी केसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

भारत के मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि मुख्य याचिका में प्रार्थना सीबीआई को जांच स्थानांतरित करने की थी, जिसे  सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 11 याचिकाओं के एक बैच का निपटारा किया, जो 2002-2003 से लंबित थे। पढे़ं पूरी खबर-

गणेशोत्सव-दुर्गा पूजा के बाद दिल्ली में प्रतिमाओं का क्या होगा? बोला DPCC- यमुना में न करें विसर्जन, होगी कैद और लगेगा जुर्माना

देश की राजधानी दिल्ली में इस बार गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर असमंजस की स्थिति देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) की ओर से जिलाधिकारियों को साफ तौर पर यह चीज सुनिश्चित करने के लिए कही गई है कि इस साल गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा के दौरान यमुना या किसी और जल निकाय में मूर्तियां विसर्जित न की जाएं। पढे़ं पूरी खबर-

Supreme Court में बहुविवाह- निकाह हलाला से संबंधित याचिका, दशहरे बाद होगी सुनवाई

पांच जजों की इस पीठ में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, हेमंत गुप्ता, सूर्यकांत, एमएम सुंदरेश और सुधांशु धूलिया हैं। पीठ ने केंद्र, राष्ट्रीय महिला आयोग, अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग, NHRC को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पढे़ं पूरी खबर-

बाबरी विध्वंस मामला: उमा भारती समेत कई दिग्गजों को राहत, अवमानना केस को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

बाबरी विध्वंस केस में जारी अवमानना केस में  सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं को बड़ी राहत मिली। अदालत ने उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी समेत कई दिग्गजों के खिलाफ चल रहे अवमानना केस को रद्द करने का फैसला किया है।  पढे़ं पूरी खबर-

बेंगलुरू के ईदगाह मैदान में नहीं मनेगा गणेश चतुर्थी का जश्न, SC का आदेश- यथास्थिति रहेगी बरकरार

कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने से जुड़े मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (30 अगस्त, 2022) को साफ कर दिया कि वहां यथास्थिति बनी रहेगी। कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि वहां पर आज से ही दोनों पक्षों की ओर से यथास्थिति बरकरार रखी जाए। पढे़ं पूरी खबर-

TwinTowers के बाद अब आम्रपाली ग्रुप पर कस सकता है शिकंजा!

यूपी के नोएडा में सुपरटेक के के ट्विन टावर्स के  गिराए जाने के बाद अब आम्रपाली ग्रुप पर सबकी निगाहें हैं। इस ग्रुप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ED से आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ जारी जांच की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। पढे़ं पूरी खबर-

Pakistan Flood:बाढ़ से पाकिस्तान बेहाल, क्या भारत-पाक लेंगे ये बड़ा फैसला

अगर पाकिस्तान भारत से आयात शुरू करता है और भारत सरकार पाकिस्तान को बाढ़ से उबरने में मदद पहुंचाती है, तो दोनों देशों के रिश्तों में यह नई शुरूआत होगी। पढे़ं पूरी खबर-

'सारा तो सारा है चाहे तेंदुलकर हो या खान' - क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट पर देख फैन्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

फैंस इस खुलासे से हैरान रह गए हैं कि शुभमन, सारा तेंदुलकर को नहीं बल्कि सारा अली खान को डेट कर रहे हैं! वहीं कुछ लोग दोनों को क्लोज फ्रेंड्स बता रहे हैं तो ज्यादातर डेटिंग की चर्चा कर रहे हैं। पढे़ं पूरी खबर-

पाकिस्‍तान ने पूर्व कप्‍तान ने की विराट कोहली की जमकर आलोचना, बोले- भारतीय बल्‍लेबाज में विश्‍वास नहीं दिखा

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक ने विराट कोहली की आलोचना की है। इंजमाम ने कहा कि विराट कोहली क्रीज पर सेट होने के बावजूद सहज नजर नहीं आए। कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 35 रन बनाए थे। पढे़ं पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।