लाइव टीवी

Hindi Samachar 30 जून:  एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली, 'बम-बम भोले' के नारों के साथ शुरू हुई 'अमरनाथ यात्रा'

Updated Jun 30, 2022 | 20:25 IST

Hindi Samachar 30 June, 2022: उद्यमी भारत कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, 6000 करोड़ की 'रैंप योजना' की हुई शुरुआत वहीं मॉनसून की हुई एंट्री, दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
Hindi Samachar 30 जून : आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 30 June: एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, महाराष्‍ट्र में बीजेपी के सहयोग से श‍िवसेना के बागी शिंदे ने नए मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है,देवेंद्र फडणवीस ने ली महाराष्ट्र के डिप्टी CM पद की शपथ, महाराष्ट्र की नई सरकार में बीजेपी नेता फडणवीस डिप्टी सीएम होंगे। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को लेकर राजस्थान ही नहीं देशभर में आक्रोश है। उदयपुर में हत्या के विरोध में आज बड़ा प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया वहीं कोरोना महामारी की वजह से दो साल तक स्थगित रही अमरनाथ यात्रा आज से फिर से शुरू हो गई है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Maharashtra CM Eknath Shinde Swearing-In ceremony : मैं एकनाथ...एकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, महाराष्‍ट्र में बीजेपी के सहयोग से श‍िवसेना के बागी शिंदे ने नए मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है, इसका ऐलान बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्‍यपाल से मुलाकात करने के बाद क‍िया था। पढ़ें पूरी खबर-

Udaipur Tailor Murder: कन्हैयालाल के परिजनों से बोले गहलोत- पुलिस नाकाम रही, बाहर आकर मीडिया से बोले- पुलिस ने अच्छा काम किया

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को लेकर राजस्थान ही नहीं देशभर में आक्रोश है। उदयपुर में हत्या के विरोध में आज बड़ा प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और कन्हैया के लिए इंसाफ की मांग की।आज सीएम गहलोत ने कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात की और परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए 51 लाख का चेक सौंपा। पढ़ें पूरी खबर-

Amarnath Yatra: 'बम-बम भोले' के नारों के साथ शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम से रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था

कोरोना महामारी की वजह से दो साल तक स्थगित रही अमरनाथ यात्रा आज से फिर से शुरू हो गई है। बाबा बर्फानी के भक्तों का पहला जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गया है। पढ़ें पूरी खबर-

उद्यमी भारत कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, 6000 करोड़ की 'रैंप योजना' की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को 'उद्यमी भारत' (Udyami Bharat) कार्यक्रम को संबोधित किया और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (MSME) सेक्टर को आश्वस्त किया।  पढ़ें पूरी खबर-

Delhi-NCR Weather Update: मॉनसून की हुई ENTRY, दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत

मौसम विभाग ने 30 जून को शहर में मध्यम बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा कि 1 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-

अगर पुतिन महिला होते तो यूक्रेन के खिलाफ जंग नहीं छेड़ते, बोरिस जॉनसन ने उड़ाया मजाक

यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई जारी है। इस लड़ाई का अंत कब होगा किसी को पता नहीं। लेकिन इन सबके बीच ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने व्लादिमीर पुतिन का मजाक बनाया है। पढ़ें पूरी खबर-

Ek Villain Returns Trailer Out: एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज, लव स्टोरी के साथ क्राइम और सस्पेंस का जबरदस्त ट्विस्ट है यह फिल्म

फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। ये साल 2014 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म एक विलेन का दूसरा पार्ट है। पढ़ें पूरी खबर-

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, बुमराह संभालेंगे टीम की कमान

इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के इस मुकाबले से बाहर होने की आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने गुरुवार शाम ट्वीट करके पुष्टि कर दी। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।