लाइव टीवी

Hindi Samachar 31 मई: BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, कुलगाम में हिंदू शिक्षिका की हत्या, PM किसान निधि की 11वीं किस्त जारी

Updated May 31, 2022 | 19:22 IST

Hindi Samachar 31 May, 2022: शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने 10 करोड़ किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा गया। पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Loading ...
31 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 31 May: कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल की मौजूदगी में दो जून को भाजपा में शामिल होंगे। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को मानसा जिले में उनके पैतृक गांव में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार को प्रशासन का जरूरी हिस्सा मान लिया गया था। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

'अभी सब मारे जाएंगे'; कुलगाम में महिला टीचर की हत्या पर किया सवाल- फारूक अब्दुल्ला ने दिया बेहद विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर वो कर डाला जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती थी। उन्होने कायराना हरकत कर कश्मीरी पंडित महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। लेडी टीचर की हत्या के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता फारूख अब्दुल्ला ने वो कह दिया जिसकी उम्मीद देश नहीं कर रहा था। फारूख अब्दुल्ला ने अभी सब मारे जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

अंतिम संस्कार में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने उतारी अपनी पगड़ी, रोते हुए फैंस को कहा शुक्रिया

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। दिवंगत सिंगर के अंतिम संस्कार में फैंस ने नम आंखों से विदाई दी है। वहीं, उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार से एक वीडियो सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर

असदुद्दीन ओवैसी ने दोहराया- वीडियो सच भी है तो ज्ञानवापी मस्जिद थी, है और रहेगी

ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे का वीडियो लीक होने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने इसे कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताते हुए कहा है कि वीडियो फर्जी भी हो सकता है। सांसद ओवैसी ने कहा है कि यदि यह वीडियो सच भी है तो ज्ञानवापी मस्जिद थी, है और रहेगी। पढ़ें पूरी खबर

सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए बहुत बड़े-बड़े दावे कर गए केजरीवाल- सर कटा सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि हम कट्टर देशभक्त हैं, सिर काट सकते हैं लेकिन देश के साथ कभी विश्वासघात नहीं कर सकते। पढ़ें पूरी खबर

शिमला में महिला ने PM मोदी को दिया स्पेशल गिफ्ट, पूछ लिया ये सवाल, देखें VIDEO

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पेंटिंग दी, जिसे लेकर पीएम मोदी काफी खुश हुए। ये पेंटिंग उनकी मां हीरा बेन की थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर

GDP Data: सरकार ने जारी किए आंकड़े, वित्त वर्ष 2021-22 में ऐसा रहा अर्थव्यवस्था का हाल

भारत सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के दौरान देश की जीडीपी (GDP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

''विराट 110 शतक लगाए और 45 की उम्र तक खेले'', आखिर कोहली के लिए शोएब अख्तर ने क्यों कही इतनी बड़ी बात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का क्वालीफायर-2 खेलने के बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। कोहली ने 16 मैचों में 22.73 के औसत और 115.99 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 341 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।