लाइव टीवी

Hindi Samachar 5 अगस्त: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मार्च, राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला; ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Updated Aug 05, 2022 | 19:38 IST

Hindi Samachar 5 August, 2022: कोलकाता की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 5 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 5 August: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज दिल्ली में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पी चिदंबरम काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत में ‘लोकतंत्र की मौत’ हो रही है तथा 70 साल में देश ने जो हासिल किया था उसे पिछले आठ वर्षों में खत्म कर दिया गया। उधर चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक जीएसटी बकाया समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

कांग्रेस का 'ब्लैक फ्राइडे', काली पोशाक में नजर आए कांग्रेस नेता, महंगाई के खिलाफ निकाला मार्च

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली में बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। उसकी यह मोर्चाबंदी संसद भवन से लेकर सड़क तक दिख रही है। कांग्रेस अलग-अलग टुकड़ियों में मार्च और प्रदर्शन कर रही है। खास बात यह है इस विरोध प्रदर्शन एवं मार्च में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सभी बड़े नेता काली पोशाक में नजर आए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पी चिदंबरम काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। कांग्रेस सांसदों का एक दल संसद से राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करेगा। एक दल का नेतृत्व कांग्रेस मुख्यालय से महासचिव प्रियंका गांधी नेतृत्व करेंगी।   प्रियंका भी काले कपड़ों में पार्टी मुख्यालय पहुंचीं। पढ़ें पूरी खबर

हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका बोलीं-सरकार को महंगाई नहीं दिख रही, हम दिखाने की कोशिश कर रहे

कांग्रेस मुख्यालय से मार्च निकालने से रोके जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अकबर रोड पर धरने पर बैठ गईं। काफी जद्दोजहद करने के बाद महिला पुलिसकर्मी उन्हें वहां से उठाकर पुलिस कार तक ले गए। एसीपी रैंक की महिला अधिकारी ने कांग्रेस नेता को हिरासत में लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि महंगाई उन्हें दिख नहीं रही है, हम उन्हें इसे दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पर भारी हंगामा देखने को मिला। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की जिस पर उनका पुलिस के साथ झड़प हुई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। पढ़ें पूरी खबर

Rahul Gandhi का BJP पर जोरदार हमला, बोले- हिंदुस्तान में 4 लोगों की तानाशाही, हम पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से लड़ रहे हैं

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ Congress ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसको लेकर Rahul Gandhi ने AICC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की | PC में उन्होंने सीधे तौर पर BJP पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा- 'देश ने 70 सालों में जो भी बनाया, उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया | साथ ही बोले आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है।' राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर उनके साथ है, अगर कोई दूसरी पार्टी को सपोर्ट करना चाहे तो उसके खिलाफ ED, सीबीआई लगा दी जाती है। पढ़ें पूरी खबर

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात, क्या है सियासी मायने

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर गुरुवार को यहां पहुंची। उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने राज्य के लिए जीएसटी बकाया समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। यह मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा सकते हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल में ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले में उनके मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक कि तृणमूल कांग्रेस नेता शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर

न्यायिक हिरासत में भेजे गए अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी, 18 अगस्त तक रहेंगे जेल में

कोलकाता की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अर्पिता मुखर्जी की वकील ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। हम उसके लिए एक डिवीजन 1 कैदी कैटेगरी चाहते हैं। उसके भोजन और पानी की पहले जांच की जानी चाहिए और फिर उसे दिया जाना चाहिए। ईडी के अधिवक्ता ने भी समर्थन किया कि उनकी सुरक्षा को खतरा है क्योंकि 4 से अधिक कैदियों को नहीं रखा जा सकता है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी कोलकाता के सिटी सेशंस कोर्ट लेकर पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर

WRESTLING LIVE, CWG 2022: बजरंग-दीपक के बाद अंशू और मोहित का भी कमाल, कुश्ती सेमीफाइनल में एंट्री

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज (शुक्रवार) आठवें दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हो गया। भारत की तरफ से धुरंधर पहलवान बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया सबसे पहले मैट पर उतरे और शानदार जीत के साथ गेम्स में आगाज किया है। उन्होंने पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की है। जबकि दीपक ने 86 किलोग्राम वर्ग में जीत दर्ज की। वहीं महिलाओं के क्वार्टर फाइनल में अंशू मलिक ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पढ़ें पूरी खबर

'लाइगर' को मिला यूए सर्टिफिकेट, विजय देवरकोंडा की परफॉर्मेंस ने जीता सेंसर बोर्ड के सदस्यों का दिल

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। उनकी आने वाली फिल्म 'लाइगर' को सेंसर अधिकारियों द्वारा यूए प्रमाणपत्र मिला है। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 20 मिनट का है, जिसमें का फर्स्ट हाफ 1 घंटा 15 मिनट और सेकेंड हाफ 1 घंटा 5 मिनट का है। प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों ने बताया कि फिल्म में सात फाइट सीन और छह गाने हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।