लाइव टीवी

Hindi Samachar 6 अप्रैल: मुंबई में मिले XE-कप्पा वेरिएंट के मामले, BJP के स्थापना दिवस पर PM मोदी का संबोधन

Updated Apr 06, 2022 | 19:12 IST

Hindi Samachar 6 April: भारत में कोरोना वायरस का सबसे नया वेरिएंट मिला है। नए वेरिएंट का नाम कप्पा है। मुंबई में इसका पहला केस मिला है। पीड़ित की हालत गंभीर नहीं है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
6 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 6 April: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां राष्ट्र भक्ति को समर्पित है वहीं विरोधी दलों का समर्पण परिवार भक्ति के प्रति है। भारत ने आज जोर देकर कहा कि वह रूस-यूक्रेन संघर्ष के पूरी तरह से खिलाफ है और तत्काल हिंसा समाप्त करने के पक्ष में हैं, वहीं इस मुद्दे पर यदि उसने कोई पक्ष चुना है तो वह शांति का पक्ष है। सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ाने के बाद दिल्ली, मुंबई और गुजरात में सीएनजी की कीमतों में बुधवार को भारी बढ़ोतरी हुई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

मुंबई में मिला ओमीक्रोन के नए XE वेरिएंट का पहला केस, कप्पा वेरिएंट का भी मामला सामने आया

मुंबई में कोविड 19 के ओमीक्रोन के नए वेरिएंट का पहला केस मिला है। यहां ओमीक्रोन के XE वेरिएंट का पहला केस मिला है। ओमीक्रोन के कप्पा वेरिएंट का भी एक केस मिला है। पढ़ें पूरी खबर

BJP Foundation Day 2022: 'बीजेपी एक भारत श्रेष्ठ भारत को सशक्त कर रही', भाजपा के 42वें स्‍थापना दिवस पर बोले PM मोदी

केंद्र के साथ-साथ देश के कई राज्‍यों में सत्‍तारूढ़ बीजेपी आज 42वां स्‍थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास संबोधन बीजेपी नेतओं व कार्यकर्ताओं के लिए हुआ। इससे पहले पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पढ़ें पूरी खबर

Exclusive: विवेक अग्निहोत्री ने बताया क्यों यूट्यूब पर नहीं डाली द कश्मीर फाइल्स, सीएम अरविंद केजरीवाल को दिया जवाब

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने साल 1990 में घाटी में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार की कहानी को दुनिया के सामने ला दिया है। फिल्म की पूरी  टीम को अमेरिका के स्टेट ऑफ ओहियो सीनेट ने सम्मानित किया है। पढ़ें पूरी खबर

'हमने कड़े शब्दों में बूचा नरसंहार की निंदा की', यूक्रेन संकट पर लोकसभा में विदेश मंत्री जयशंकर का बयान

लोकसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उन्होंने कहा कि यूक्रेन मसले पर भारत की पहली राय यह है कि हम इस संघर्ष के खिलाफ हैं। हमारा मानना है कि 'खून एवं रक्तपात और निर्दोष लोगों के मारने से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता। पढ़ें पूरी खबर

राज्यसभा में पेश हुआ आपराधिक प्रक्रिया पहचान बिल, अमित शाह ने कहा- हमारा कानून सख्ती के मामले में 'बच्चा'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 पेश किया। विधेयक आपराधिक मामलों में पहचान और जांच के उद्देश्य से दोषियों और अन्य व्यक्तियों की माप लेने और रिकॉर्ड को संरक्षित करने के लिए अधिकृत करने का प्रयास करता है। पढ़ें पूरी खबर

IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- कोरोना काल में गरीबों के लिए 'संजीवनी' साबित हुई अन्न योजना

आईएमएफ के अनुसार, 2019 में भारत में अत्यधिक गरीबी (पीपीपी 1.9 डॉलर प्रति व्यक्ति प्रति दिन से कम) 1 फीसदी से कम है। यह महामारी साल 2020 में महामारी के दौरान भी इसी स्तर पर बनी रही। पढ़ें पूरी खबर

श्रीलंका के विश्व चैंपियन कप्तान को संकट की घड़ी में भारत की याद आई, जानिए क्यों बताया 'बड़ा भाई'

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। श्रीलंका में लोग बेहद नाराज हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पिछले हफ्ते देश में आपातकाल लगा दिया था, जो बुधवार को हटा दिया गया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।