लाइव टीवी

Hindi Samachar 6 मई: बग्गा को पंजाब पुलिस ने पकड़ा-दिल्ली पुलिस ने छुड़ाया, अनंतनाग में हिज्बुल के तीन आतंकवादी ढेर

Updated May 06, 2022 | 19:22 IST

Hindi Samachar 6 May, 2022: तजिंदर पाल सिंह बग्गा के मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई। कोर्ट ने हरियाणा सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं। बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में AAP ऑफिस के बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबर:-

Loading ...
6 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 6 May: दिल्ली पुलिस की एक टीम ने कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस से अपने संरक्षण में ले लिया। पंजाब पुलिस ने बग्गा को शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में उनके घर से गिरफ्तार किया था। कोलकाता के काशीपुर में भाजयुमो कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल में हिंसा की संस्कृति और भय का माहौल है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास हुई। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

हरियाणा में दिल्ली पुलिस ने तजिंदर पाल बग्गा को अपने संरक्षण में लिया, खाली रह गए पंजाब पुलिस के हाथ

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को आज पंजाब पुलिस ने दिल्ली से अरेस्ट किया था। लेकिन दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की सक्रियता के बाद पंजाब पुलिस के हाथ खाली रह गए। पढ़ें पूरी खबर

हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा- बग्गा के साथ पंजाब पुलिस को क्यों रोका? शनिवार को होगी सुनवाई

तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मसले पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक हलफनामा दायर करने के लिए कहा है जिसमें बताया जाना है कि पंजाब पुलिस को पिपली, कुरुक्षेत्र में किन परिस्थितियों में रोका गया था। पढ़ें पूरी खबर

भारत में कोविड से मौतें, इन वजहों से WHO के आंकड़े पर सवाल

WHO और भारत सरकार के मौतों के आंकलन के तरीकों को देखा जाय, तो  WHO की रिपोर्ट पर कई सारे सवाल भी खड़े होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि दो आंकड़े ऐसे हैं, जो कही न कहीं WHO की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हैं। पढ़ें पूरी खबर

West Bengal: काशीपुर में मृतक BJP कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया के परिवार से मिले अमित शाह, बोले- राजनीतिक हत्याएं हो रहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के काशीपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अर्जुन चौरसिया के परिवार से मुलाकात की। वो काशीपुर में मृत पाए गए हैं। बीजेपी ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

15 अगस्त को नरेंद्र मोदी दे सकते हैं ये बड़ा तोहफा, आपको ऐसे होगा फायदा

15 अगस्त को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा तोहफा दे सकते हैं। पीएम मोदी देश भर में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBU) को लॉन्च कर सकते हैं। ये यूनिट्स पूरी तरह से पेपरलेस होंगी और ग्राहकों के लिए डिजिटल फाइनेंशियल लिट्रेसी सेंटर के रूप में काम करेंगी। पढ़ें पूरी खबर

'आप बहुत तेज दौड़ते हैं, मैं आपके साथ बल्‍लेबाजी नहीं कर सकता', ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने विराट कोहली को ऐसा क्‍यों कहा?

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ एक रन लेने की फिराक में ग्‍लेन मैक्‍सवेल रन आउट हो गए थे। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने विराट कोहली से कहा कि वो उनके साथ बल्‍लेबाजी नहीं कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

The Hindu Boy: कश्मीरी पंडितों पर एक और मूवी, रिलीज हुई पुनीत बालन की 'द हिंदू बॉय' शार्ट फिल्म

मराठी फिल्म मुळशी पॅटर्न की सफलता के बाद निर्माता पुनीत बालन नई बॉलीवुड फिल्म 'द हिंदू बॉय' के साथ आए हैं जिसमें बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने अभिनेता शरद मल्होत्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।