Hindi Samachar of 6 November: महाराष्ट्र के अहमदनगर में बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक सरकारी अस्पताल के ICU में आग लगने से 11 मरीजों की जान चली गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा। प्रदूषण के मामले में यहां बीते 5 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। NCP नेता नवाब मलिक ने NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि आर्यन खान को फिरौती के लिए किडनैप किया गया था। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शनिवार, 6 नवंबर) की अहम खबरें।
महाराष्ट्र: सरकारी अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 11मरीजों की दर्दनाक मौत, 12 घायल
अहमदनगर सिविल अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में शनिवार को भीषण आग लगने से 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।अहमदनगर पुलिस नियंत्रण के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां रवाना हो गई हैं, जो आसपास के अन्य वार्डों में भी फैल गई है। पढ़ें पूरी खबर
आज भी खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, प्रदूषण के मामले में 5 साल का टूटा रिकॉर्ड
दिल्ली एनसीआर में आज भी प्रदूषण से बुरा हाल है। शनिवार सुबह-सुबह राजधानी सहित एनसीआर के अधिकांश इलाके प्रदूषण की चादर में लिपटे नजर आए। दिल्ली में वायु गुणवत्ता (Air Quality Index) 400 से ऊपर है जो काफी खतरनाक माना जाता है। वहीं दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के लिए पटाखों और पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराया है। पढ़ें पूरी खबर
Punjab के एडवोकेट जनरल बोले- सरकारी काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं सिद्धू, सियासी लाभ के लिए फैला रहे हैं झूठ
पंजाब (Punjab) के शीर्ष कानून अधिकारी (AG) एपीएस देओल (APS Deol) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर बड़ा हमला किया है। देओल ने सिद्धू पर गलत सूचना फैलाने के आरोप लगाते हुए एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा गया है कि सिद्धू 'सियासी फायदे' के लिए झूठ फैला रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
नवाब मलिक का बड़ा आरोप- समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को फिरौती के लिए किया था किडनैप
एनसीपी नेता नवाब मलिक शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स के मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार निशाना साध रहे हैं। मलिक ने एक बार फिर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को किडनैप किया था तांकि उनसे फिरौती वसूली जा सके। पढ़ें पूरी खबर
रविवार को होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक क्यों है खास, एक नजर
कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए रविवार को नई दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होनी वाली बैठक की शुरुआत उनके अध्यक्षीय भाषण से होगी और समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होगा। पढ़ें पूरी खबर
अनिल देशमुख की परेशानी बढ़ी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत
मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की परेशानी और बढ़ गई है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तारी से पहले ईडी की टीम ने 12 घंटे तक पूछताछ की थी। अदालत से ईडी ने करीब 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी हालांकि अदालत ने 6 नवंबर तक की रिमांड दी थी। पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली सहित भारतीय खिलाड़ियों ने जीता दिल, मैच के बाद स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में जाकर किया ये काम
जब बात खेल भावना की आती है तो कोहली कहीं पीछे नहीं रहते। अगर मैदान पर वह कड़ा खेल दिखाते हैं और देश के लिए खेलने के लिए अपना सबकुछ झोंकते हैं तो मैदान के बाहर वो उतने ही सौम्य और शांत रहते हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने इस बात को बखूबी साबित भी किया। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तानी आतंकियों के छक्के छुड़ाएगा बाजीराव सिंघम , ऐसी होगी Ajay Devgn की Singham 3 की कहानी
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हो गई है। पहले दिन ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। वहीं, फिल्म में सूर्यवंशी के साथ-साथ सिंघम (अजय देवगन) और सिंबा (रणवीर सिंह) भी नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म में सिंघम 3 का भी हिंट दिया हुआ है। पढ़ें पूरी खबर