लाइव टीवी

Hindi Samachar 7 दिसंबर: जल्द आ सकता है किसान आंदोलन पर बड़ा फैसला, पीएम मोदी ने गोरखपुर को दीं कई सौगातें

Updated Dec 07, 2021 | 18:52 IST

Hindi Samachar, 7 दिसंबर: भारत में कोविड-19 के 6,822 नए मामले सामने आए हैं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 95,014 हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर :

Loading ...
7 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरे

Hindi Samachar of 7 December: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सांसदों से कहा कि सदन में उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए, भले ही महत्वपूर्ण विधेयक सूचिबद्ध हों या ना हों, क्योंकि लोगों ने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें चुनकर संसद में भेजा है। पीएम मोदी ने मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान संगठन आंदोलन के भविष्य को लेकर आम सहमति पर पहुंच गए हैं क्योंकि उनकी लगभग सभी मांगों को मान लिया गया है, लेकिन निर्णय की औपचारिक घोषणा बुधवार को की जाएगी। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 7 दिसंबर) की अहम खबरें। 

आंदोलन खत्म करने के सरकार के प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा ने किया मंथन, कुछ आपत्तियां बरकरार, कल फिर होगी चर्चा

किसान आंदोलन खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को प्रस्ताव दिया है। इस पर संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक की है। कई बिंदुओं पर आपत्ति है, कल दोपहर 2 बजे फिर से बैठक होगी। पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर में फर्टिलाइजर का उद्घाटन, PM मोदी बोले-लाल टोपी यूपी के लिए रेड अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में खाद कारखाने, एम्स और क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च केंद्र का उद्घाटन किया। 600 एकड़ में फैले खाद कारखाने (फर्टिलाइजर) का निर्माण 8603 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी सांसदों की संसद में गैरहाजिरी पर नाराज हुए पीएम मोदी , कहा-खुद में बदलाव लाइए नहीं तो...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में अक्सर अनुपस्थित रहने वाले बीजेपी सांसदों को लेकर नाराज दिखे, उन्होंने आज संसद से गायब रहने वाले सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि बार-बार कहना ठीक नहीं। पढ़ें पूरी खबर

नागालैंड कैबिनेट का फैसला- पूर्वोत्तर से AFSPA को निरस्त करे सरकार, भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में सशस्त्र बलों की अत्यधिकता अच्छी नहीं

नागालैंड में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 लोगों की मौत के बाद राज्य से AFSPA हटाने की मांग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि भारत सरकार पूरे पूर्वोत्तर से अफस्पा को निरस्त करे। पढ़ें पूरी खबर

क्या आप जानते हैं? मेट्रो में महिला और दिव्यांग यात्रियों को मिलती हैं ये खास सुविधाएं

दिल्ली मेट्रो में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई नियम हैं। यह तो सभी जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो में महिला यात्रियों के लिए विशेष रूप से एक डिब्बा आरक्षित है। लेकिन महिलाओं की जरूरतों को समझते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कई और नियम हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा। पढ़ें पूरी खबर

कटरीना कैफ-विक्की कौशल को मिली 100 करोड़ की डील, शादी की एक्सक्लूसिव फुटेज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का बड़ा ऑफर

विक्‍की कौशल और कटरीना कैफ एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बॉलीवुड कपल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। , कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। राजस्‍थान के सवाई माधोपुर में दोनों के प्री वेडिंग फंक्‍शन शुरू हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

एशेज सीरीज: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट से दिग्गज जेम्स एंडरसन को किया बाहर, ईसीबी ने बताई ये बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आगाज हो रहा है। दोनों टीमें पहला मैच में ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में टकराएंगी। लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड ने एक बड़ा फैसला लिया है और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरनस को गाबा टेस्ट से बाहर बैठाने का ऑप्शन चुना है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।