लाइव टीवी

Hindi Samachar 8 मार्च: यूक्रेन के सूमी से निकले सभी भारतीय छात्र, अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 27 मार्च से शुरू होंगी

Updated Mar 08, 2022 | 19:18 IST

Hindi Samachar 8 March: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि जिस दिन लोगों को एक उचित विकल्प मिल जाएगा, उस दिन भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
8 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 8 March: भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर समाप्त होने का दावा करते हुए जानेमाने विषाणु विज्ञानी डॉ टी जैकब जॉन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि देश में तब तक महामारी की कोई चौथी लहर नहीं आएगी, जब तक वायरस का कोई अनपेक्षित स्वरूप सामने नहीं आ जाता। यूक्रेन के दो संकटग्रस्त शहरों से लोगों की निकासी के लिए बसें मंगलवार को सुरक्षित गलियारों से निकलीं, वहीं अधिकारियों ने कहा कि रूस के हमलों के बाद यूक्रेन छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 20 लाख पहुंच गई। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

विदेश आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 2 साल बाद इस तारीख से फिर शुरू होगी रेगुलर फ्लाइट

दो साल बाद, 27 मार्च 2022 से भारत में रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। इससे पहले 28 फरवरी को, नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने नियमित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया था। पढ़ें पूरी खबर

Operation Ganga: अब तक यूक्रेन से 18000 भारतीय आए स्वदेश, 87 विमानों से एयरलिफ्ट किए गए नागरिक

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत 87 विशेष विमानों से 18000 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है। इन विमानों में 12 भारतीय वायु सेना के भी हैं। पढ़ें पूरी खबर

UP Chunav 2022: दूरबीन से EVM स्ट्रांग रूम पर नजर रख रहे हैं सपा उम्मीदवार, जताई गड़बड़ी की आशंका

उत्तर प्रदेश चुनाव पर विभिन्न न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी को धांधली की आशंका है। इसको देखते हुए उसने ईवीएम स्ट्रांग रूम पर निगरानी करने का फैसला किया। पढ़ें पूरी खबर

कराची में मारा गया कंधार विमान हाईजैक में शामिल आतंकी, घर में घुसकर मारी गोली

साल 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी-814 के अपहरण में शामिल आतंकवादी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद आखुंड की हत्या कर दी गई है। कराची में बाइक सवार बदमाशों ने गत एक मार्च को जहूर की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर

Russia-Ukraine War: 'अपने ही देश में शरणार्थी बन गए हैं यूक्रेन के लोग, आंखों में छलक रहा दर्द'

टाइम्स नाउ के संवाददाता प्रदीप दत्ता इस समय यूक्रेन के वार जोन में हैं। यूक्रेन के लवीव शहर से वह आंखों देखा हाल सुना रहे हैं। प्रदीप का कहना है कि लवीव शहर में लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

'साफ-साफ बताओ देश के लिए खेलना है या नहीं ', शाकिब अल हसन के इस कदम से आग बबूला हुआ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

बांग्लादेश को 18 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेशी टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी शामिल हैं। लेकिन दौरे के आगाज से पहले शाकिब ने शारीरिक और मानसिक तौर पर थके होने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

Lock Upp: देश के राष्ट्रपति का नाम नहीं जानती शो की ये 4 महिला कंटेस्टेंट, टास्क के दौरान सभी ने दिया गलत जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का डिजिटल रिएलिटी शो लॉक अप मजेदार होता जा रहा है। शो में जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शो में मजेदार टास्क भी देखने को मिल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।