लाइव टीवी

Hindi Samachar 9 मार्च: EVM पर उठे सवाल-चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने दिया जवाब, यूक्रेन का दावा- 12 हजार रूसी सैनिक मारे गए

Updated Mar 09, 2022 | 19:03 IST

Hindi Samachar 9 March: भारतीय दवा नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। टीके को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए विकसित किया गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
9 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 9 March: जम्मू क्षेत्र के उधमपुर शहर में बुधवार को जिला अदालत परिसर के पास हुए एक आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। भारत के रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बुधवार को एक द्विदलीय प्रस्ताव के मसौदे पर सहमत हुए, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों की मदद के लिए 13.6 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

'किसी को भी भ्रम फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी'; नतीजों से पहले EVM पर उठे सवाल, मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत की है। उन्होंने चुनाव आयोग और EVM पर उठे हर सवाल का जवाब दिया है। पढ़ें पूरी खबर

MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा टली, ये है कारण, केजरीवाल ने कहा- भाजपा भाग गई

दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव के अनुसार, दिल्ली के तीन नगर निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा में कुछ नए घटनाक्रमों के कारण टल गई है। पहले एमसीडी चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आज शाम 5 बजे होनी थी। पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन का बड़ा दावा- अब तक रूस के 12 हजार सैनिक मारे गए, 317 टैंक-49 एयरक्राफ्ट तबाह

यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज 14वां दिन है। यूक्रेन पर रूस लगातार बम बरसा रहा है, लेकिन यूक्रेन टस से मस होने को तैयार नहीं। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के 12 हजार सैनिक अब तक मारे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

UP elections 2022: मतगणना से ठीक पहले चर्चा में EVM, जानें क्या है पूरा विवाद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ईवीएम में हेराफेरी का आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

CM बघेल का बड़ा ऐलान, राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम

राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने वाला दूसरा राज्य बन गया है। वर्ष 2022-23 के लिए छत्तीसगढ़ का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि एक जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना यानी कि नेशनल पेंशन स्कीम की जगह अब पुरानी पेंशन योजना लागू होगी। पढ़ें पूरी खबर

यदि हार्दिक मान लेते इस तूफानी पाक तेज गेंदबाज की सलाह, तो आज नहीं झेल रहे होते मुसीबत

एक वक्त था, जब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को महान कप्तान कपिल देव का उत्तराधिकारी बताया जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में लगातार चोटिल होने से हार्दिक का करियर ही खतरे में पड़ गया है। पढ़ें पूरी खबर

कपिल शर्मा को अक्षय कुमार ने किया माफ! अनबन के बाद फिर द कपिल शर्मा शो में आएंगे नजर

कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच अनबन की खबरों ने करीब एक महीने पहले खूब सुर्खियां बटोरी थीं। आखिरकार, लंबे इंतजार के बाद वो पल आ गया है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अक्षय कुमार, द कपिल शर्मा शो के सेट पर अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग के लिए पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।