लाइव टीवी

Hindi Samachar 28 जुलाई: ममता सरकार और पार्टी दोनों से पार्थ चटर्जी बाहर, अधीर रंजन चौधरी के बयान पर सियासत

Updated Jul 28, 2022 | 19:36 IST

Hindi Samachar 28 July, 2022: देश और दुनिया में गुरुवार को क्या कुछ खास हुआ एक नजर। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 28 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 28 July: तमाम कयासों के बीच ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को सरकार और पार्टी दोनों जगहों से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके साथ ही एक बार फिर अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान पर सियासत गर्माई रही। राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहे जाने के लिए उन्होंने पहले तो हिंदी की त्रुटि बताई। लेकिन स्पीकर से माफी मांगी और कहा कि राष्ट्रपति से भी माफी मांगने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी में भी लोकसभा में तीखी बहस हुई।  यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-


Bengal SSC scam : घोटाले में घिरे पार्थ चटर्जी पर ममता की कार्रवाई, मंत्रिमंडल और टीएमसी दोनों से बाहर

पश्चिम बंगाल एसएससी स्कैम में ईडी जांच की जद में आए पार्थ चटर्जी को दोहरा झटका लगा है। पहले तो उन्हें सरकार से हटाया गया। उसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टीएमसी की अनुशासन कमेटी की बैठक में यह बड़ा फैसला किया गया। पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि रकम की बरामदगी एक लड़की के घर से हुई है, निश्चित तौर पर यह खेल बड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

Adhir Ranjan Sorry: मुझसे चूक हुई,चूक हुई, बवाल होने पर अधीर रंजन का बयान, कहा राष्ट्रपति से माफी मांगने को तैयार-Video

विजय चौक पर बुधवार को कांग्रेस सांसदों के साथ धरने पर बैठे अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'धरना देंगे। मार्च करेंगे। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। राष्ट्रपति भवन आज भी जाने की कोशिश करेंगे, हिंदुस्तान की राष्ट्रपत्नी जी सबके लिए हैं, हमारे लिए क्यों नहीं?'अधीर रंजन की इस टिप्पणी के बाद संसद से लेकर बाहर कर भारी बवाल मचा हुआ है, वहीं जारी विवाद के बीच अधीर रंजन इस मामले पर कह रहे हैं कि मैं बंगाली हूं और हिंदी बोलने में उनसे कुछ त्रुटियां हो जाती हैं। पढ़ें पूरी खबर

सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा-'U Don't talk to me', कांग्रेस अध्यक्ष-केंद्रीय मंत्री के बीच लोकसभा में तीखी बहस 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन के आपत्तिजनक बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और अधीर रंजन पर तीखा हमला बोला। भाजपा ने सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता दोनों से माफी की मांग की है। बताया जा रहा है कि लोकसभा में सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी बहस हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष का अंदाज धमकी भरा था और उन्होंने हमारी एक सांसद को 'यू डोंट टॉक टू मी' कहा।  पढ़ें पूरी खबर

रंगारंग समारोह के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने किया 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन

भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रहे 44वें शतरंत ओलंपियाड का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंगारंग कार्यक्रम के बीच उद्घाटन किया। चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे पीएम मोदी का तमिलनाडु के पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। ओलंपियाड का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई से 50 किमी दूर मामल्लापुरम में होगा। पढ़ें पूरी खबर

Monkeypox के सुपरस्प्रेडर बन सकते हैं 'गे', पुरुषों के बीच शारीरिक संबंध पर WHO ने चेताया

कोविड-19 का प्रकोप अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है कि मंकीपॉक्स के रूप में एक नई मुसीबत दुनिया को अपने चपेट में लेती दिख रही है। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को चौकन्ना कर दिया है। इस नए संकट को लेकर डब्ल्यूएचओ ने देशों और उस समूह के लोगों को आगाह किया है जो इस बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा आ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि मंकीपॉक्स की चपेट में सबसे ज्यादा वे पुरुष (गे) आए हैं जिन्होंने पुरुषों से शारीरिक संबंध बनाया है। डब्ल्यूएचओ ने यौन साथियों की संख्या सीमित रखने की सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबर

सबसे बड़े बैंक फ्रॉड पर EXCLUSIVE जानकारी, 12.50 करोड़ की पेंटिंग, घड़ियां जब्त

देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड (Biggest Bank Fraud) के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कार्रवाई कर रहा है। सीबीआई ने 12.50 करोड़ की महंगी पेंटिंग्स और घड़ियां बरामद की हैं। मामले में एसएच रजा (SH Raza) और एफएन सूजा (FN Souza) की 5.50 करोड़ रुपये की पेंटिंग, जैकब एंड कंपनी (Jacob & Co) और फ्रैंक मुलर जिनेवे की कुल 5 करोड़ रुपये की दो घड़ियां और सोने और 2 करोड़ रुपये के हीरे के आभूषण बरामद हुए हैं। 34 हजार करोड़ से बड़ी धोखाधड़ी के इस मामले में 17 बैंकों को चूना लगाया गया था। पढ़ें पूरी खबर

डंकी में ऐसा होगा शाहरुख खान का लुक, लीक हुई तस्वीर में दिखी फिल्म के सेट से ताप्सी पन्नू की पहली झलक 

इन दिनों शाहरूख खान अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह फिलहाल बॉलीवुड अदाकारा ताप्सी पन्नू के साथ इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के सेट से शाहरुख खान और तापसी पन्नू की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें फिल्म के लिए उनका लुक साफ नजर आ रहा है। शाहरुख खान जहां इस तस्वीर में अपने घुटनों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं वहीं ताप्सी पन्नू खिलखिला कर हंसते हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में यह दोनों ट्रेवलिंग बैग के साथ नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।