लाइव टीवी

Hindi Samachar 29 जुलाई: भारी हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित, शुभेंदु अधिकारी बोले- ममता बनर्जी के निर्देशन में चल रहा था पार्थ सिंडिकेट

Updated Jul 29, 2022 | 19:24 IST

Hindi Samachar 29 July, 2022: बाइसवें राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज गुरुवार को इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर के एलेक्जेंडर स्टेडियम में आयोजित मनमोहक रंगारंग समारोह के साथ हुआ। समारोह की शुरुआत खेलों में भाग ले रहे 72 देशों के संगीत के समागम की शुरुआत 'स्वागत है' स्वर और शास्त्रीय संगीत के साथ हुई। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 29 जुलाई: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 29 July: भारी हंगामे के चलते शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों को एक अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय सक्षम एजेंसी है। उन्हें जांच करने दीजिए। सभी जानते हैं कि पार्थ का सिंडिकेट रैकेट सीएम बनर्जी के निर्देशन में चल रहा था। टीएमसी का मुख्य एजेंडा भ्रष्टाचार है। इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दायर दीवानी मानहानि मामले में कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को शुक्रवार को समन जारी किया। न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा ने ईरानी और उनकी बेटी पर लगे आरोपों के संबंध में कांग्रेस नेताओं को सोशल मीडिया से ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, वीडियो और तस्वीरें हटाने का भी निर्देश दिया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Parliament Monsoon Session: संसद में सत्ता-विपक्ष का हंगमा, दोनों सदनों की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित

भारी हंगामे के चलते शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों को एक अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को राज्यसभा की बैठक अलग-अलग मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण आज भी राज्यसभा में ना तो शून्यकाल और ना ही प्रश्नकाल चल सका। वहीं लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर उठा विवाद थम नहीं रहा है। पढ़ें पूरी खबर

ममता बनर्जी के निर्देशन में चल रहा था पार्थ सिंडिकेट, शुभेंदु अधिकारी बोले- होने दीजिए पूरी जांच

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय सक्षम एजेंसी है। उन्हें जांच करने दीजिए। सभी जानते हैं कि पार्थ का सिंडिकेट रैकेट सीएम बनर्जी के निर्देशन में चल रहा था। टीएमसी का मुख्य एजेंडा भ्रष्टाचार है। केवल जनता की धारणा के कारण, टीएमसी ने पार्थ को उनके पदों से हटा दिया। पढ़ें पूरी खबर

'कैश क्वीन' Arpita Mukherjee की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब, चारों कारों में थी बड़ी मात्रा में नकदी!

अर्पिता मुखर्जी पर ईडी के सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है। खबर के मुताबिक डायमंड सिटी फ्लैट कॉम्पलेक्स से अर्पिता की चार लग्जरी गाड़िया गायब हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो इन गाड़ियों में Cash हो सकता है जिसे छुपाने की कोशिश की जा रही है। ईडी इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बीच अर्पिता की एक मर्सिडीज को ईडी ने जब्त कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

Smriti Irani के मानहानि वाले केस में कांग्रेस नेताओं को HC का समन, स्मृति की बेटी पर आरोप वाले ट्वीट हटाने को कहा

दिल्ली हाईकोर्ट ने ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दायर दीवानी मानहानि मामले में कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को शुक्रवार को समन जारी किया। केंद्रीय मंत्री ईरानी ने उनके और उनकी बेटी के खिलाफ कथित रूप से निराधार आरोप लगाने को लेकर दो करोड़ रुपये से अधिक के हर्जाने की मांग की है। न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा ने ईरानी और उनकी बेटी पर लगे आरोपों के संबंध में कांग्रेस नेताओं को सोशल मीडिया से ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, वीडियो और तस्वीरें हटाने का भी निर्देश दिया। पढ़ें पूरी खबर

Smriti Irani News: विवादों के बीच राष्ट्रपति भवन पहुंची स्मृति ईरानी, प्रेसिडेंट मुर्मू से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आज राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही ईरानी ने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर चौधरी द्वारा द्रौपदी मुर्मू के अपमान का मुद्दा उठाया था जिन्होंने मुर्मू को 'राष्ट्रपति' कहा था। स्मृति ईरानी के साथ उनके दो विभागों के राज्य मंत्रियों - महेंद्र मुंजपारा, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला ने भी द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।  स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, "भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से भेंट करने का सौभाग्य मिला..." पढ़ें पूरी खबर

IND vs WI 1st T20I: आज होगा टी20 सीरीज का आगाज, टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर 

भारतीय टीम अपने मजबूत खिलाड़ियों की मौजूदगी में शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में दमदार प्रदर्शन कर लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टी20 विश्व कप में तीन महीने से भी कम समय बचा है जिससे कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को अपनी ‘कोर’ टीम पक्की करने के लिये करीब 16 मैच (वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच, एशिया कप में अगर भारत फाइनल खेलता है तो पांच मैच, आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच) मिलेंगे। पढ़ें पूरी खबर

साउथ की एक और फिल्म विक्रांत रोणा का धमाका, दुनिया भर में मिली 35 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग

किच्चा सुदीप की विक्रांत रोणा अपने पहले पोस्टर की रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई थी। अब जब इसे रिलीज कर दिया गया है, तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर कमाल कर रहे हैं। फिल्म ने दुनिया भर में 35 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की है! विक्रांत रोणा इस समय इंडस्ट्री में सबसे अधिक चर्चा का विषय हैं। दर्शक विक्रांत रोणा के ट्रांस और किच्चा सुदीप के ऑन-स्क्रीन जादू से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।