लाइव टीवी

Sonali Phogat Death Case: गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआई जांच के दिए आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने की थी सिफारिश

Updated Sep 12, 2022 | 18:50 IST

Sonali Phogat Death Case: इससे पहले रविवार को सोनाली फोगाट के परिवार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी और केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की, क्योंकि वे गोवा पुलिस द्वारा की गई जांच से संतुष्ट नहीं थे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
सोनाली फोगाट। (File Photo)

Sonali Phogat Death Case: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सोनाली फोगाट मौत मामले में सीबीआई की जांच को मंजूरी दे दी है। इससे पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने ये कदम उठाया।

सोनाली फोगाट की मौत मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के दिए आदेश

इससे पहले रविवार को सोनाली फोगाट के परिवार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी और केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की, क्योंकि वे गोवा पुलिस द्वारा की गई जांच से संतुष्ट नहीं थे। बाद में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उन्होंने लिखित में सीबीआई जांच के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले गोवा अपनी जांच पूरी करेगा और अगर परिवार आगे की जांच की मांग करता है तो इसे सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।

Sonali Phogat: तो अब रहस्य नहीं रहेगी सोनाली फोगाट की मौत! गोवा के CM ने की CBI जांच की सिफारिश

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश

वहीं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि हमें गोवा पुलिस पर पूरा भरोसा है, लेकिन सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के चलते मैंने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। साथ ही उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की बहुत अच्छी तरह से जांच की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन हरियाणा के लोगों और सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है।

Sonali Phogat Case: सोनाली को इंसाफ की मांग को लेकर हिसार में हुई खाप महापंचायत, CBI जांच की मांग

सोनानी फोगाट की अगस्त में गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। फोगाट को 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उसके होटल से मृत लाया गया था। डॉक्टरों ने तब प्रथम दृष्टया कहा था कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि शव परीक्षण में उसके शरीर पर 'कई चोटें' सामने आईं थी।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।