लाइव टीवी

ऐसे कैसे निष्पक्ष होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, मनीष तिवारी ने कसा तंज

Manish Tewari, Congress President Election, G23, Jairam Ramesh, Rahul Gandhi, Ghulam Nabi Azad, Anand Sharma
Updated Aug 31, 2022 | 12:02 IST

इसी वर्ष अक्टूबर के महीने में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। कांग्रेस की तरफ से तैयारी शुरू हो चुकी है। लेकिन कथित तौर पर जी 23 से नाता रखने वाले मनीष तिवारी ने पूछा है कि अगर चुनाव लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा तो इलेक्शन निष्पक्ष कैसे होगा।

Loading ...
Manish Tewari, Congress President Election, G23, Jairam Ramesh, Rahul Gandhi, Ghulam Nabi Azad, Anand SharmaManish Tewari, Congress President Election, G23, Jairam Ramesh, Rahul Gandhi, Ghulam Nabi Azad, Anand Sharma
मनीष तिवारी, कांग्रेस नेता
मुख्य बातें
  • 22 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना होगी जारी
  • एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव
  • अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए 10 प्रस्तावकों की जरूरत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी प्रतिनिधियों की सूची सार्वजनिक नहीं किये जाने को लेकर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिये जरूरी है कि यह सूची पार्टी की वेबसाइट पर डाली जाए।तिवारी ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री के इस बयान पर आपत्ति जताई कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने वाले निर्वाचन मंडल यानी प्रतिनिधियों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगी और जो चुनाव लड़ेंगे, उन्हें यह मुहैया करा दी जाएगी।

ऐसे तो क्लब के चुनाव में भी नहीं होता
लोकसभा सदस्य तिवारी ने कहा कि ऐसा तो क्लब के चुनाव में भी नहीं होता। उन्होंने ट्वीट किया कि मधुसूदन मिस्त्री जी से पूरे सम्मान से पूछना चाहता हूं कि निर्वाचन सूची के सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हुए बिना निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकता है? निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव का आधार यही है कि प्रतिनिधियों के नाम और पते कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट पर पारदर्शी तरीके से प्रकाशित होने चाहिए।"
कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह में शामिल रहे तिवारी ने कहा, ‘‘यह 28 प्रदेश कांग्रेस कमेटी और आठ क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का चुनाव नहीं है। कोई क्यों पीसीसी के कार्यालय जाकर पता करे कि प्रतिनिधि कौन हैं? सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि ऐसा क्लब के चुनाव में भी नहीं होता।’’


'मतदाता सूची सार्वजनिक हो'
उन्होंने कहा कि मिस्त्री जी से आग्रह है कि निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये सूची प्रकाशित की जाए।तिवारी ने कहा कि अगर कोई चुनाव लड़ना चाहता है और यह नहीं जानता कि प्रतिनिधि कौन हैं तो वह नामांकन कैसे करेगा क्योंकि उसे 10 कांग्रेस प्रतिनिधियों की बतौर प्रस्तावक जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि 10 प्रस्तावक नहीं होंगे तो नामांकन खारिज हो जाएगा।कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।