- यूपी में पति ने पत्नी की 'हत्या' की थी, अब जिंदा मिली
- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है यह अनूठा मामला
- पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया, कोर्ट में होगी पेशी
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एख हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जिसकी हत्या के आरोप में पति को 10 साल की जेल हो गई थी, वह (महिला) अब जिंदा मिली है। इस खबर के बाद हर कोई हैरान है और पुलिस भी मामले में एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। मामला बहराइच के जामापुर का है जहां रहने वाले कंधाई की 2006 में रामवती से शादी हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक से तीन साल बाद यानि 2009 में रामवती रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई।
निर्दोष को हुई 10 साल की जेल
इसके बाद परिजनों ने रामवती के परिजनों ने पति कंधाई के लापता होने का जिम्मेदार ठहरा दिया और पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया। मामला पुलिस से होते हुए कोर्ट की दहलीज पर पहुंचा और लंबे समय तक कोर्ट केस चला। फाइनली 2017 में कोर्ट ने भी कंधाई को रामवती की हत्या का जिम्मेदार ठहरा दिया और पत्नी की हत्या का दोषी ठहराते हुए 10 साल की कैद की सजा सुना दी। शायद निर्दोष कंधाई के अलावा ही शायद कोई जानता होगा कि एक फर्जी मामले में फंसने पर वह कैसा महसूस कर रहा था।
जिंदा मिली पत्नी
कंधाई ने निचली अदालत की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी और करीब 6 महीने बाद ही उसे जमानत मिल गई। इस बीच शनिवार को जैसे ही कंधाई की पत्नी रामवती की जिंदा होने की खबर मिली तो हककंप सा मच गया। कंधाई की एक रिश्तेदार ने रामवती को को उसकी बहने के घर देखा, जहां वह रह रही थी। रिश्तेदार ने इसके बारे में कंधाई को सूचना दी।
पुलिस महिला को कोर्ट में करेगी पेश
इसके बाद कंधाई ने तुरंत ही अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया और बाद में रामगांव के एसएचओ संजय सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम भी महिला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां रामवती मौजूद थी। एएसपी ने बताया कि महिला को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है जहां हिंसा प्रभावित महिलाओं को आश्रय दिया जाता है। रामवती को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।