- पंजाब के होशियारपुर में मिग 29 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश
- विमान क्रैश होने के बाद एक खेत में गिरा, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
- विमान क्रैश होने के साथ ही पायलट सुरक्षित तरीके से बाहर निकला
जालंधर: पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान (IAF Fighter Plane) क्रैश हो गया है। हादसे की वजहों का अभी पता नहीं चल सका। जो जानकारी मिल रही है वो मिग 29 लड़ाकू विमान था। यह हादसा पंजाब के होशियारपुर में हुआ है और प्लने ने जालंधर से उड़ान भरी थी। हादसे के बाद पायलट सुरक्षित बताया जा रहे है। प्लेन ने कितने बजे उड़ान भरी थी यह फिलहाल पता नहीं चल सका है।
धूं-धूं कर हुआ राख
सबसे बड़ी और सुखद बाद यह रही कि यह फायटर जेट किसी रिहायशी इलाके में क्रैश नहीं हुआ। प्लैन एक खाली खेत में क्रैश हुआ है। फायटर जैट की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें साफ दिख रहा है कि पूरा प्लेन धूं-धूं कर जल रहा है और पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। यह मिग हादसे का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मिग के कई ल़ड़ाकू विमान क्रैश हो चुके हैं।
रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान
रक्षा मंत्रालय ने इस हादसे के बाद बयान जारी करते हुए कहा, '08 मई 20 को, 10: 45 बजे, जालंधर के पास वायु सेना के बेस से प्रशिक्षण मिशन पर एक मिग -29 विमान ने उड़ान भरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तकनीकी खामी आ गई थी और पायलट ने सुरक्षित रूप से बाहर आ गया क्योंकि वह विमान को नियंत्रित करने में असमर्थ था। पायलट को एक हेलीकॉप्टर द्वारा बचाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।'
पहली बार नहीं हुआ मिग के साथ हादसा
पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह का हादसा हुआ था। तब मिग लड़ाकू विमान ने गोवा में डाबोलिम के पास मौजूद आईएनएस हंसा बेस से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद यह हादसे का शिकार हो गया था। तब रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा था, 'एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान, दाबोलिम में आईएनएस हंसा से उड़ान भरने के बाद एक मिग 29k ट्रेनर विमान के एक इंजन में आग लग गई। पायलट कैप्टन एम. शोकखंड और लेफ्टिनेंट डॉ. दीपक यादव को सुरक्षित निकाल लिया गया है।'