लाइव टीवी

Priyanka Gandhi:योगी के बयान के विरोध में प्रियंका गांधी ने फ‍िर लगाई 'झाड़ू'-VIDEO

Updated Oct 08, 2021 | 23:06 IST

Priyanka Gandhi again Sweeps:प्रियंका गांधी शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियां भगवान वाल्मीकि मंदिर में साफ सफाई करेंगी।

Loading ...
कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा

लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में भाजपा की केंद्र व राज्‍य सरकारों के खिलाफ तीन अक्टूबर से आंदोलित कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के एक बयान को दलित व महिला विरोधी करार देते हुए शुक्रवार को अचानक लखनऊ के इंदिरा नगर की दलित बस्ती लवकुश नगर में पहुंच कर झाड़ू लगाई और योगी का प्रतीकात्मक रूप से विरोध दर्ज कराया।

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलकर लौटने के बाद प्रियंका अचानक शुक्रवार को अपराह्न करीब चार बजे इंदिरा नगर की दलित बस्ती लवकुश नगर पहुंची और वहां वाल्मीकि आश्रम में झाडू लगाई। उन्होंने वाल्मीकि मंदिर में साफ सफाई की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि 'झाड़ू लगाना स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक है और रोज करोड़ों महिलाएं और सफाई कर्मी झाड़ू लगाते हैं।'

बाद में उन्होंने ट्वीट किया, '' आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जातिवादी बयान देकर अपनी दलित विरोधी मानसिकता दिखाई। कल (शनिवार) उत्तर की सभी जिला कांग्रेस कमेटियां भगवान वाल्मीकि मंदिर में सफाई करेंगी। देश के करोड़ों दलितों और महिलाओं का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।'

प्रियंका ने कहा कि 'संकीर्णता, अन्याय का प्रतिकार स्वाभाविक रूप से मेरे रक्त में है। अहिंसा व सत्य का आग्रह स्वच्छता की पहली सीढ़ी है, जिसे संकीर्ण मानसिकता के व्यक्ति कभी नहीं समझ सकते।' उन्‍होंने कहा कि ''योगी की टिप्‍पणी दलित विरोधी है और जातिवादी टिप्‍पणी बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। साफ सफाई, झाड़ू पोछा करना छोटा काम नहीं है।' कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया, 'करोड़ों महिलाओं और दलित समाज का योगी ने अपमान किया है।'

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस उत्तर प्रदेश के चेयरमैन कैप्‍टन बंशीधर मिश्र ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रियंका के झाड़ू लगाने पर मजाक उड़ाया है और भाजपा की दलित विरोधी सोच दिखाई है।गोरखपुर में शुक्रवार को एक समाचार चैनल से बातचीत में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा के सीतापुर पीएसी अतिथि गृह में झाड़ू लगाने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, "जनता उन्हें इसी लायक (झाड़ू लगाने लायक) बनाना चाहती है।"

योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना काल में एक हजार बसों के नाम पर ट्रक और स्कूटर के नंबर दे दिए थे और मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब पहली और दूसरी लहर में उनकी जरूरत थी तो वे लोग कहां थे, उस समय केवल भाजपा कार्यकर्ता और सरकार ही जनता के साथ खड़ी थी। कांग्रेस मुख्‍यालय से शुक्रवार शाम जारी बयान में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को झाड़ू लगाने लायक़ बताने की योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी को दलित विरोधी मानसिकता का सबूत करार दिया गया।

'प्रियंका गांधी ने लखनऊ के वाल्मीकि मंदिर में झाड़ू लगाकर योगी को आईना दिखाया'

पार्टी ने कहा है कि प्रियंका गांधी ने लखनऊ के वाल्मीकि मंदिर में झाड़ू लगाकर योगी को आईना दिखाया है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक अशोक सिंह ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ का संकीर्ण बयान उनकी जातिवादी मानसिकता का बयान है। जिस तरह संविधान की शपथ लेकर सत्ता के उच्च पद पर विराजमान मुख्यमंत्री ऊंच-नीच की भावना से भरी ओछी टिप्पणी कर रहे हैं, वह खुले आम संविधान का अपमान है।' उन्‍होंने कहा, 'योगी ने आज न सिर्फ प्रियंका जी को अपमानित करने का प्रयास किया बल्कि देश की करोड़ो महिलाओं और दलितों को अपमानित किया है। योगी को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।'

प्रियंका का झाड़ू लगाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों के मारे जाने के बाद उसी रात प्रियंका लखनऊ आयीं और पीड़ित किसान परिवारों से मिलने के लिए यहां से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं। उन्हें सीतापुर में चार अक्टूबर को तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तब प्रियंका को वहां पीएसी परिसर के अतिथि गृह में रखा गया जहां उन्होंने कमरे में खुद झाड़ू लगाई थी। बाद में प्रियंका का झाड़ू लगाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रियंका के झाड़ू लगाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका मजाक उड़ाया था।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।