लाइव टीवी

बलवीर सिंह राजेवाल की नजर में देश के लिए पीएम मोदी बड़ा खतरा, क्या पूरी तरह सियासी हो चुका है किसान आंदोलन

Updated Mar 13, 2021 | 19:59 IST

कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए किसान नेता इस समय कोलकाता में हैं। किसान नेता तो वैसे राजनीतिक बयानबाजी से परहेज नहीं कर रहे हैं, वो कहते हैं कि इसके सिवाए अब कोई चारा तो नहीं।

Loading ...
बंगाल में बोले किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल
मुख्य बातें
  • किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल बोले- देश के लिए पाकिस्तान से अधिक पीएम मोदी खतरा
  • किसान नेताओं ने बंगाल में बीजेपी को हराने की अपील की

नई दिल्ली। दिल्ली के बार्डर पर कृषि काूननों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। एक तरफ सरकार कह रही है किसान मसौदे के साथ आएं तो बातचीत शुरु हो सके। लेकिन किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों को निरस्त करने से कम स्वीकार्य नहीं। उसी क्रम में किसान नेता देश के अलग अलग हिस्सों में किसाम महापंचायत भी कर रहे हैं। बंगाल में इस समय किसान नेता राकेश टिकैत किसानों को अपनी बात समझाने में लगे हैं तो एक दूसरे किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने विवादास्पद बयान दे दिया।

किसान नेताओं की बोल हुई सियासी
बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि  बलबीर सिंह राजेवाल अपने समर्थकों से बोले बोले- पाकिस्तान की तुलना में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा पीएम मोदी हैं। नरेंद्र मोदी को वोट न दें। राजेवाल कहते हैं कि पिछले तीन महीनों से महसूस कर रहे हैं कि केंद्र की सरकार किसानों के नाम पर धोखा कर रही है और वो लोग नतीजों पर पहुंचे है कि केंद्र सरकार को एक पल सरकार में बने रहने का अधिकार नहीं है। 


जो बीजेपी को हरा दे उसे वोट दें
राकेश टिकैत देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर अपील कर रहे हैं कि यह सरकार तो बात से मान नहीं रही है इसे वोट की चोट जरूरी है। वोट की चोट से ही यह सरकार कुंभकर्णी नींद से जागेगी। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि देश के जिन जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां जाकर वो लोग बीजेपी को हराने की अपील करेंगे। किसानों की इस बोल पर बीजेपी कह रही है कि अब मकसद साफ है कि किसान नेताओं के लिए कृषि कानून गौड़ मुद्दा है वो कुछ राजनीतिक दलों के बहकावे पर काम कर रहे हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।