लाइव टीवी

Covid Cases in India: कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 55,722 नए मामले

Updated Oct 19, 2020 | 10:23 IST

देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है और ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 55 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 55,722 केस
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में आ रही है धीरे-धीरे कमी
  • पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए 55 हजार से अधिक केस
  • कोरोना से उबरने वाले रोगियों की संख्या में हो रहा है इजाफा

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। इलाज करा रहे रोगियों की संख्या सोमवार को लगातार तीसरे दिन आठ लाख से कम रही। यह संख्या देश में कुल मामलों का 10.42 फीसदी से भी कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में कोविड-19 के 7,72,055 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 66,63,608  है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण से उबरने की दर 88 फीसदी को पार कर गई है।

चौबीस घंटे में 579 की मौत
मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 55,722  नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कुल 579  लोगों की मौत हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 75,50,273 हो गई है जिसमें 7,72,055 सक्रिय मामले शामिल हैं। इसके अलावा अभी तक 66,63,608 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 1,14,610 रोगियों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट का यह दौर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्‍या के बाद दर्ज किया गया है। रविवार को जारी आंकडों के मुताबिक, 13 राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 20,000 से अधिक लेकिन 50,000 से कम है जबकि तीन राज्‍यों/ संघ शासित प्रदेशों में कोरोना के 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्‍ट्र एक ऐसा राज्‍य है जहां अभी भी कोरोना के सबसे अधिक नए मामले पाए जा रहे हैं और इनकी संख्‍या 10,000 से ज्‍यादा है। इसके बाद, केरल का स्‍थान है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।