लाइव टीवी

कोरोना का तांडव, 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत, 24 घंटे में गई 6148 लोगों की जान

Updated Jun 10, 2021 | 10:48 IST

Corona Deaths in India : कोरोना की दूसरी लहर कमजोर भले ही कमजोर हो रही है लेकिन इससे होने वाली मौत के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,148 मौते हुई हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
कोरोना का तांडव, 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत, 24 घंटे में गई 6148 लोगों की जान।
मुख्य बातें
  • कोरोना महामारी से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा
  • एक दिन में 6148 लोगों की जान गई, 1 लाख से कम केस
  • दक्षिण भारत के राज्यों से आ रहे संक्रमण के ज्यादा केस

नई दिल्ली : कोरोना से मौत के आंकड़े ने एक दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना से 6148 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान संक्रमण के 94,052 नए केस मिले जबकि उपचार के बाद 1,51,367 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में करोना संक्रमण की कुल संख्या 2,91,83,121 है। महामारी की शुरुआत के बाद उपचार के बाद अब तक 2,76,55,493 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक महामारी से 3,59,76 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 11,67,952 है। अभी तक कोरोना टीके की 23,90,58,360 खुराकें दी जा चुकी हैं। 

लहर कमजोर हो रही लेकिन मौतों पर नियंत्रण नहीं
कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होती दिख रही है लेकिन मौत के आंकड़ों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। बिहार सरकार द्वारा कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ों संशोधन करने के बाद मृतकों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल आया है। बिहार सरकार ने कोरोना से होन वाली मौतों की कुल संख्या 9000 से ज्यादा बताई है। पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 

दक्षिण के राज्यों में संक्रमण ज्यादा
तमिलनाडु में संक्रमण के 17,321 केस, केरल में 16,204 केस महाराष्ट्र में 10,989 केस, कर्नाटक में 10,959 केस और आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 8,766 केस मिले। संक्रमण के कुल मामलों मं 68.3 प्रतिशत केस इन पांच राज्यों से आए हैं। इसमें अकेले तमिलनाडु का हिस्सा 18.42 प्रतिशत है। वहीं, भारत की रिकवरी रेट 94.77 पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें बिहार (3,971) और इसके बाद महाराष्ट्र (661) में दर्ज हुई हैं। बिहार में कोरोना से मौत की संख्या 5,500 के नीचे रखे गई थी लेकिन सत्यापन के बाद इसमें 3,951 मौतों को जोड़ा गया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये मौतें कब हुईं।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।