- देश में लगातार पांचवे दिन नये मामलों की संख्या एक लाख से कम
- लगातार 29वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से अधिक
- रिकवरी दर बढ़कर 94.94 प्रतिशत के पार पहुंची
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है। लगातार पांचवे दिन भी कोरोना के मामले 1 लाख से कम रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है। बीते चौबीस घंटे में 84 हजार से कुछ अधिक मामले सामने आए लेकिन इस दौरान 4 हजार से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 19वें दिन 10 प्रतिशत से कम रहा।
84,332 नए मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'बीते 24 घंटे के दौरान भारत में COVID19 के 84,332 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,93,59,155 तक पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान 4,002 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,67,081 हो गई है। बीते 24 घंटे में 1,21,311 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,79,11,384 हो गई है जबकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 है।'
719 डॉक्टरों की अभी तक मौत
वैक्सीनेशन ड्र्राइव की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'कोरोना वायरस महामारी की दूसरी वेव में 719 डॉक्टरों की मौत हुई। बिहार में सबसे ज़्यादा 111 डॉक्टरों और दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई है।'
स्वास्थ्य मंत्री की सलाह
इससे पहले शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक कार्यक्रम के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की दृढ़ता से सलाह देते हुए कहा कि रोगियों की संख्या में कमी से जनता में कभी भी आत्मसंतुष्टि की भावना पैदा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क को बार-बार लगाना और हटाने के इस रवैये, मास्क के अनुचित पहनने और सख्त कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने के कारण कोविड की दूसरी लहर के फैलने में बड़ा योगदान रहा है।