- देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा
- पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए 66 हजार से अधिक केस
- कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं अभी तक 61 लाख से अधिक लोग
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है जिसकी बदौलत रिकवरी दर बढ़कर 86.36 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 66,732 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 71 लाख के पार पहुंच गये, जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 61 लाख हो गई है। इस अवधि के दौरान कुल 816 और मौतें होने से वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,09,150 तक पहुंच गई है।
एक्टिव मामले 9 लाख से नीचे
स्वाथ्य मंत्रालय के मुताबिक लगातार चौथे दिन भी कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख से नीचे रही है। देश में अब 8,61,853 मामले एक्टिव हैं और इनका उपचार जारी है। यह कुल संख्या का 12.10 फीसदी है जबकि देश में कोरोना से होने वालों मृत्यु दर 1.53 फीसदी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 11 अक्टूबर तक कुल 8,78,72,093 नमूनों की जांच हो चुकी है। रविवार को 9,94,851 नमूनों की जांच की गई। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 71,559 नए रोगी ठीक हुए हैं।