

- लंबे समय के बाद फिर से शुरु हो रही है रेल सेवा
- कोरोना महामारी के दौर के बीच 30 ट्रेनें चलने को तैयारी
- नई दिल्ली- अहमदाबाद के बीच भी चलेगी खास ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और स्टॉपेज
नई दिल्ली: पूरी दुनिया की तरह भारत में कोरोना महामारी फैलने के दौर की शुरुआत के साथ पीएम मोदी की ओर से जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई थी और इसी के ठीक बाद 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन शुरू हुआ था, बाद में इसे दो बार बढ़ाकर 17 मई तक किया गया। इसी के साथ इतिहास में पहली बार देश की सभी ट्रेनें अचानक थम गईं और सभी तरह की रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया। अब लंबे समय के बाद देश में रेल सेवाओं को एक बार फिर बहाल किया जा रहा है। राजधानी दिल्ली से देश के कई हिस्सों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं।
12 मई से रेल सेवा को बहाल करने का फैसला किया गया है और इसके टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इस दौरान 30 ट्रेनें चलने के लिए तैयार हैं। यात्री ट्रेनों के ऐलान के बाद अलग अलग जगहों पर फंसे लोगों के मन में खुशी की लहर दौड़ रही है। बाहर काम करने या किसी अन्य काम के लिए गए लोग घर लौटने के लिए बेताब हो रहे हैं और इसमें रेल सेवा उनकी मदद कर सकती है।
12 मई से शुरु होने जा रही ट्रेनों में से स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से अहमदाबाद के बीच भी चलने जा रही है। नीचे जानिए यह कब और कहां से चलेगी। इसकी स्टॉपेज कहां कहां होगी।
अहमदाबाद- दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन: इस रूट पर ट्रेन रोज चलेगी और अहमदाबाद से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की ओर लोग इसमें सफर कर सकेंगे। इस रूट पर ट्रेन साबरमती, महेशना, पालनपुर, अबु रोड, फलना, अजमेर, जयपुर, गुड़गांव और दिल्ली केंट के स्टेशनों पर रुकेगी। 12 मई को यह ट्रेन अहमदाबाद से दिल्ली की ओर से रवाना होगी और अगले दिन यही ट्रेन 13 मई को वापस दिल्ली से अहमदाबाद की ओर आएगी।
यहां देखिए सभी 30 ट्रेनों की लिस्ट-