लाइव टीवी

बहन की गवाही पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, 'रुबैया सईद के लिए यासीन मलिक को पहचानना था आसान, उसने अपना फर्ज निभाया'

दीपक पोखरिया | Senior Correspondent
Updated Jul 17, 2022 | 20:35 IST

Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद 1989 के अपहरण से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुईं और जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक और तीन अन्य लोगों की पहचान की, जिन्होंने उसे बंदी बना लिया था। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
अपहरण मामले में बहन की गवाही पर महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात।

Mehbooba Mufti: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को 1989 के अपहरण मामले में यासीन मलिक को छोड़कर किसी की पहचान करने में नाकाम रहने के लिए अपनी बहन रुबैया का बचाव किया। साथ ही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 32 साल एक लंबा समय होता है और लोग बहुत कुछ भूल जाते हैं। मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि किसी को पहचानने के लिए रुबैया सईद को गवाह के तौर पर बुलाया गया था।

महबूबा मुफ्ती ने बहन रुबैया का किया बचाव

यासीन मलिक के गुनाहों पर 'उम्रकैद' का डंडा, आपराधिक इतिहास पर एक नजर

32 साल पहले रुबैया सईद का हुआ था अपहरण

साथ ही कहा कि यासीन मलिक पब्लिक डोमेन में था और उसे पहचानना आसान था। महबूबा ने कहा कि 32 साल लंबा समय है, लोग बहुत कुछ भूल जाते हैं। रुबैया किसी और को पहचान नहीं पाई, लेकिन उसने अपना कर्तव्य निभाया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद 1989 के अपहरण से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुईं और जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक और तीन अन्य लोगों की पहचान की, जिन्होंने उसे बंदी बना लिया था। 

फारूक और महबूबा मुफ्ती मिलकर लड़ेंगे चुनाव, जम्मू और कश्मीर पर गुपकर गठबंधन का ऐलान

ये पहला मौका था, जब रुबैया को मामले में पेश होने के लिए कहा गया था। पांच आतंकवादियों को रिहा करने के बाद रुबैया को छोड़ दिया गया था। रुबैया अब तमिलनाडु में रहती है। सीबीआई की ओर से अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में रुबैया लिस्टेड है। सीबीआई ने 1990 की शुरुआत में ही मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी। रुबैया ने यासीन मलिक की पहचान की, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में मौजूद था। बाद में उसने अदालत में दिखाई गई तस्वीरों के माध्यम से उसे फिर से पहचाना। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।