लाइव टीवी

Jharkhand: ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को किया अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई गिरफ्तारी

Updated Jul 19, 2022 | 22:29 IST

Jharkhand: इससे पहले ईडी ने झारखंड के निलंबित खनन सचिव पूजा सिंघल को झारखंड में मनरेगा फंड के कथित गबन के मामले में गिरफ्तार किया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को किया अरेस्ट।
मुख्य बातें
  • सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार
  • ईडी ने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को किया अरेस्ट
  • विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गया गिरफ्तार

Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक करीबी को कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। पंकज मिश्रा सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं। गिरफ्तारी के बाद पंकज मिश्रा को स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ले जाया गया। इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को इसी मामले के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की थी। कथित टेंडर घोटाले के सिलसिले में साहिबगंज, बरहेट और राजमहल समेत करीब 18 जगहों पर छापेमारी की गई। ये छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धाराओं के तहत की गई थी।

ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को किया अरेस्ट

छापेमारी के बाद ईडी ने पाया कि उसने पंकज मिश्रा के बैंक खातों में रखी 11.88 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपए की नकदी अवैध खनन मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जब्त की गई है।

एक्शन में ED: इधर दिल्ली में सत्येंद्र जैन की पत्नी को भेजा समन, उधर झारखंड में सोरेन के MLA के ठिकानों पर रेड

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई गिरफ्तारी

बयान में आगे कहा गया है कि अलग-अलग व्यक्तियों के बयान, डिजिटल सबूत और दस्तावेजों समेत जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों से पता चला है कि जब्त की गई नकदी/बैंक बैलेंस साहिबगंज क्षेत्र समेत वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुई है।

गांधी परिवार के बाद भाजपा के निशाने पर ये राजनीतिक परिवार ! जानें किसका क्या है रसूख

इससे पहले ईडी ने झारखंड के निलंबित खनन सचिव पूजा सिंघल को झारखंड में मनरेगा फंड के कथित गबन के मामले में गिरफ्तार किया था। सिंघल को ईडी द्वारा 18 से अधिक स्थानों, रांची, चंडीगढ़, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, मुजफ्फरपुर, सहरसा और एनसीआर के कई हिस्सों में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।