- लड़की सुसाइड नोट छोड़ गई, जिस पर लिखा- 'मैं जा रही हूं।'
- उसके पिता के पास टीवी सही कराने के लिए पैसे नहीं थे
- परिवार के पास स्मार्टफोन भी नहीं था, जिससे बच्ची क्लास में शामिल हो सके
नई दिल्ली: केरल के मलाप्पुरम जिले के वालेनचेरी में कक्षा 9 की एक छात्रा ने खुद को आग लगा ली और अपनी जान दे दी। उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वो ऑनलाइन क्लास में शामिल होने से चूक गई थी। इसके पीछ कारण था कि उसके पास घर में कोई टेलीविजन या स्मार्टफोन नहीं था। 'इंडिया टुडे' की खबर के अनुसार, पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। 14 साल की देविका बालकृष्णन के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है, जिस पर लिखा है, 'मैं जा रही हूं।'
ना टीवी थी, ना स्मार्टफोन
देविका के 45 वर्षीय पिता ने कहा कि वह ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा के कारण उदास थी। बीमार होने के बाद से वह काम करने में सक्षम नहीं है। बीमार होने के बाद से वह काम करने में सक्षम नहीं है। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने कहा है, 'वह हमसे टेलीविजन रिपेयर कराने के लिए कह रही थी ताकि वो ऑनलाइन क्लास में शामिल हो सके। लेकिन हमारे पास टेलीविजन की मरम्मत के लिए पैसे नहीं थे और हमारे पास कोई स्मार्टफोन भी नहीं था।'
शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश
शिक्षा मंत्री प्रो. सी. रवींद्रनाथ ने उन परिस्थितियों की जांच का आदेश दिया है, जिनकी वजह से देविका की मौत हुई। इसका संचालन मलाप्पुरम के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाना है। शिक्षा मंत्री ने कहा, 'हमने छात्रों के घरों में सुविधाओं को लेकर एक सर्वेक्षण किया है और उन गरीब छात्रों के लिए पड़ोस में कक्षाओं की शुरुआत की है जिनके पास टेलीविजन या स्मार्टफोन नहीं है। हमने प्रायोगिक आधार पर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं और सभी कक्षाओं को बार-बार टेलीकास्ट किया जाएगा। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि लड़की ने आत्महत्या कर ली।'
केरल ने स्कूलों को फिर से खोल दिया है, विक्टर्स चैनल के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं।