लाइव टीवी

NEET Exam में चेकिंग के नाम पर ये कैसा सलूक? छात्राओं से अंडरगारमेंट्स तक उतरवाए

Updated Jul 18, 2022 | 21:15 IST

केरल के एक परीक्षा केंद्र में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में शामिल होने वाली छात्राओं से इनवियर हटाने तक को बोल दिया गया। इसके बाद अभिभावकों में हड़कंप मच गया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं से उतरवाए इनरवियर
मुख्य बातें
  • नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं से उतरवाए इनरवियर
  • अभिभावकों में हड़कंप मच गया, पुलिस तक पहुंचा मामला
  • छात्राओं के परिजनों ने जताई इस तरह की हरकत पर गहरी नाराजगी

कोल्लम (केरल): रविवार को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर  राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) का आयोजन किया गया था। परीक्षा के दौरान एक चौंकाने वाला मामाला सामने आया है। केरल के मार थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा देने के लिए आई छात्राओं को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले अपने अंडरगारमेंट्स को हटाने को कहा गया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एक छात्रा ने कोल्लम के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई।

अभिभावकों ने जताई नाराजगी

कथित तौर पर, माता-पिता ने पुष्टि करते हुए बताया कि छात्राओं को अन्य लड़कों और पुरुष पर्यवेक्षकों के सामने परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर किया गया, जिससे ये लड़कियां वास्तव में असहज हो गईं और उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया गया। एक छात्रा के पिता ने कहा, 'मेरी बेटी 8वीं कक्षा से नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है। हमें विश्वास था कि वह परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करेगी, लेकिन इस समस्या के कारण वह ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी और परीक्षा ठीक से नहीं लिख पाई।'

NEET Exam: CBI ने परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 8 लोग किए गिरफ्तार, मास्टरमाइंड भी शिकंजे में

उतरवा दिए इनरवियर

एक नाराज माता-पिता, जिनकी बेटी को तिरुवनंतपुरम से 60 किलोमीटर दूर अयूर स्थित केंद्र में इस परीक्षा देनी पड़ी, उन्होंने कहा कि जो हुआ वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और उनके पास शिकायत देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने बताया, 'हमने उसे (अपनी बेटी) दोपहर करीब 12 बजे परीक्षा केंद्र पर छोड़ दिया और बाद में हमें परीक्षा अधिकारियों द्वारा एक शॉल देने के लिए कहा गया। बाद में हमें पता चला कि क्या हुआ था। स्क्रीनिंग के दौरान उनके इनरवियर में एक धातु सी पाई गई। इसके बाद उसे और अन्य कई छात्राओं से इनरवियर उतरवा दिए गए।'

कर्मचारियों ने नहीं दी अनुमति

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए, माता-पिता ने यह भी बताया कि एनटीए ने 'किसी भी प्रकार के चोली (ब्रा) और हुक पर प्रतिबंध का उल्लेख नहीं किया था।' उन्होंने कहा, 'वे बहुत असहज थीं। एनटीए द्वारा जारी दिशा-निर्देश में ब्रा और हुक पर किसी प्रतिबंध का उल्लेख नहीं किया गया था। हम सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे थे। लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें इनवियर हटाए बिना कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी।'

NEET UG 2022: नीट यूजी रिजल्ट से पहले देखें विशेषज्ञों द्वारा जारी आंसर की और संभावित कट-ऑफ

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।