लाइव टीवी

Modi Ayodhya VIsit: 11:30 पर लैंडिंग, 2:20 पर विदाई, ये है अयोध्या में PM मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

Updated Aug 04, 2020 | 23:36 IST

अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का मिनट- टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। यहां हमको विस्तार से उसकी जानकारी दे रहे हैं।

Loading ...
जानिए अयोध्या में पीएम मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
मुख्य बातें
  • अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
  • अयोध्या में प्रवास के दौरान लगभग तीन घंटे का प्रवास करेंगे पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के किए हैं कड़े इंतजाम

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya News) में राम मंदिर का भूमि पूजन (Ram mandir Bhumi Pujan)के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।  अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान पीएम मोदी करीब 3 घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे। पीएम मोदी पांच अगस्त की सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से अयोध्या की तरफ प्रस्थान करेंगे और 10 बजकर 35 मिनट पर उनका विमान लखनऊ में लैंड करेगा।

ऐसा है पीएम का कार्यक्रम

  1. 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान
  2. 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान
  3. 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
  4. 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान
  5. 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग
  6. 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन
  7. 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहूंचने का कार्यक्रम
  8. 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन - पूजन
  9. 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण
  10. 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ
  11. 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना
  12. 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान
  13. 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलीकॉप्टर

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे और वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वहां मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। योगी ने कहा, ''यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक है बल्कि एक भावनात्मक क्षण है क्योंकि पांच सौ साल बाद राम मंदिर का काम आरंभ होने जा रहा है। यह नवभारत का निर्माण होगा। इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। मैं अपील करता हूं केवल जो लोग आमंत्रित हैं वह ही अयोध्या आएं, बाकी लोग अपने-अपने स्थानों पर रहें।''

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।