लाइव टीवी

एनकाउंटर में मारा गया मोस्ट वांटेड आतंकी, 4 बार भागने में रहा कामयाब, था IED एक्सपर्ट

Updated Jul 17, 2020 | 14:24 IST

Kulgam encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। गोलाबारी के दौरान सेना के तीन जवान भी घायल हो गए।

Loading ...
फाइल फोटो
मुख्य बातें
  • कुलगाम मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी मारे गए
  • गोलाबारी में सेना के तीन जवान भी घायल हो गए
  • मारे गए आतंकियों में एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर भी शामिल है

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के  साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि गोलीबारी में 3 जवान भी घायल हो गए। मारे गए तीनों आतंकी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के थे। बताया जाता है कि इनमें से एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर था, जो आईईडी विशेषज्ञ माना जाता था। 

विजय कुमार, आईजी कश्मीर ने बताया, 'कुलगाम में मारे गए 3 आतंकवादियों में अभी 2 की पहचान नहीं हुई है। एक जैश-ए-मोहम्म्द का कमांडर है वालिद भाई, ये IED एक्सपर्ट था और पिछले डेढ़ साल से यहां सक्रिय था। ये अब तक चार बार भागने में कामयाब रहा था और मोस्ट वांटेड था।' 

'पाकिस्तानी हैंडलर से निर्देश ले रहा था'

वहीं जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'गोलीबारी के दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए और उन्हें सेना के अस्पताल में पहुंचाया गया। मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के थे और कथित रूप से एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर है, जिसे आईईडी विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है। वह पाकिस्तानी हैंडलर से निर्देश ले रहा था और हाल के दिनों में सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी संख्या में हमलों के लिए जिम्मेदार था। वह कथित तौर पर 3-4 मुठभेड़ों से बचने में सक्षम रहा।'  

पुलिस ने कहा कि एक खुफिया इनपुट मिलने के बाद सेना और सीआरपीएफ की टुकड़ियों ने साथ मिलकर कुलगाम के चिमर गांव में शुक्रवार तड़के ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

गुरुवार को एक आतंकी मारा

इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों को संदिग्ध गतिविधि नजर आयी और उन्होंने एक घुसपैठिये को मार दिया। उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों ने घुसपैठ करने का प्रयास किया लेकिन उनकी हरकत हमारे सैनिकों की नजर में आ गय। एक आतंकवादी मारा गया।' उन्होंने बताया कि मौके से एक एके राइफल मिली है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।