लाइव टीवी

'अपने सीएम के धैर्य पर गर्व है'- पिता की मौत के बाद CM योगी की कर्तव्यनिष्ठा देख कायल हुए कुमार विश्वास

Updated Apr 20, 2020 | 16:33 IST

CM Yogi Adityanath father death: संकट के समय में पिता की मौत से विचलित नहीं होने को लेकर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।

Loading ...
कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • पिता की मौत के बाद सीएम योगी ने किया अंतिम संस्कार में न जाने का कठोर फैसला
  • कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री ने कर्तव्य को दी प्राथमिकता तो कवि कुमार विश्वास ने की तारीफ
  • सीएम के पिता को श्रद्धांजलि देते किया ट्वीट, कहा- 'अपने सीएम के धैर्य पर गर्व है'

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार, 20 मई को निधन हो गया और इस बीच कोरोना जैसे संकट के समय में यूपी के सीएम ने अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का कठोर फैसला किया है। इससे पहले भी खबर सामने आई कि पिता के निधन की खबर मिलने के दौरान मुख्यमंत्री एक मीटिंग में मौजूद थे और दुखद समाचार मिलने के बाद भी उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री विचलित हुए बिना अपना काम जारी रखा।

इस बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास ने सीएम योगी के पिता ने निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है। कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'उत्तर प्रदेश का नागरिक होने के नाते, इस विपदकाल में अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिखाए गए अप्रतिम धैर्य व उत्तरदायित्व बोध पर मुझे और 21 करोड़ प्रदेशवासियों को गर्व है! चाहे पूर्वाश्रम के ही हों पिता, पिता होते हैं! ईश्वर आपके पिता को अपने चरणों में स्थान दे व परिजनों को धैर्य दे।' 

पिता की मौत पर क्या बोले सीएम? सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखित तौर पर अपने पिता की देहांत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा- 'अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख और शोक है। वह मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं, जीवन में ईमानदारी, कठोर व निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी परंतु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई तो उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने के कर्तव्यबोध के कारण मैं ऐसा न कर सका।'

आगे सीएम योगी की ओर से जारी पत्र में कहा गया- '21 अप्रैल यानी कल अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता व महामारी कोरोना तथा परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से अपील है कि वह लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार में मौजूद रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।'

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता बीते मार्च महीने से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें किडनी और लीवर से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।