लाइव टीवी

Leena Manimekalai : लीना मणिमेकलाई का एक और विवादित ट्वीट, अब शंकर-पार्बती बने कलाकारों पर कसा तंज 

Updated Jul 07, 2022 | 15:48 IST

Leena Manimekalai tweet : लीना के इस ट्वीट के बाद विवाद और बढ़ सकता है। लीना के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है बल्कि इसके नाम पर लीना लोगों को उकसा रही हैं। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
फिल्मकार लीना ने एक और विवादित ट्वीट किया है।
मुख्य बातें
  • लीना मणिमेकलाई की 'काली' फिल्म पर खड़ा हुआ है विवाद
  • फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया है
  • अब अपने नए ट्वीट में शंकर-पार्बती बने कलाकारों पर तंज कसा है

Kaali Poster row : फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर पर हंगामा अभी थमा नहीं है कि फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने एक और विवादित ट्वीट किया है। इस बार उन्होंने शंकर-पार्बती बने कलाकारों का मजाक उड़ाया है। लीना ने अपने ताजा ट्वीट एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शंकर-पार्बती बने कलाकारों को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। लीना के इस ट्वीट के बाद विवाद और बढ़ सकता है। लीना के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है बल्कि इसके नाम पर लीना लोगों को उकसा रही हैं। 

पूनावाला ने कहा-लोगों को उकसा रहीं लीना
पूनावाला ने कहा कि लीना को पता है कि भारत में कांग्रेस, टीएमसी जैसे कई राजनीतिक दल हैं जो उनके साथ खड़े हैं। इससे उनका हौसला बढ़ रहा है। टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ ट्वीट किया है लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की है। लीना जानबूझकर हिंदुओं की भावनाएं आहत कर रही हैं। फिल्मकार चाहती हैं कि देश में कुछ अनहोनी घटना हो जाए। 

फिल्म के पोस्टर पर खड़ा हुआ विवाद
बता दें कि लीना ने 'काली' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है। इस फिल्म के पोस्टर में उन्होंने मां काली को सिगरेट पीते हुए और हाथ में एलजीबीटी का झंडा लिए हुए दिखाया है। पोस्टर सामने आने के बाद भारत में विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी सहित हिंदू सगंठन लीना पर हमलावर हैं। उनके खिलाफ भोपाल में केस दर्ज हुआ है। फिल्मकार ने अपने इस नए ट्वीट से विवाद को और हवा दे दी है।

Kaali Movie Poster पर और गर्माया विवादः इधर दिल्ली में केस, उधर यूपी में निर्माता लीना मणिमेकलाई पर FIR

लखनऊ में दर्ज हुआ केस
यूपी पुलिस ने भी लीना पर ऐक्शन लिया है। सूबे में हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के लिए फिल्म निर्माता के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में केस हुआ है। सूबे में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा हुआ है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।