लाइव टीवी

मध्‍य प्रदेश में फ्लोर टेस्‍ट से पहले बागी कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे मंजूर, संकट में कमलनाथ सरकार

Updated Mar 20, 2020 | 01:38 IST

मध्‍य प्रदेश में विधानसभा अध्‍यक्ष ने बागी 16 कांग्रेस विधायकों के इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं, जिसके बाद कमलनाथ सरकार अल्‍पमत में आ गई है। संख्‍या बल को देखते हुए कांग्रेस सरकार का गिरना तय माना जा रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
मध्‍य प्रदेश में फ्लोर टेस्‍ट से पहले बागी कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे मंजूर, संकट में कमलनाथ सरकार (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • मध्‍य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फ्लोर टेस्‍ट कराने का आदेश दिया है
  • फ्लोर टेस्‍ट से पहले विधानसभा अध्‍यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस के 16 विधायकों के इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं
  • मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी विधासभा अध्‍यक्ष को पत्र लिखा है

भोपाल : मध्‍य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फ्लोर टेस्‍ट कराने का आदेश दिया है, जिसके बाद मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मध्‍य प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष एनपी प्रजापति ने 10 मार्च को इस्‍तीफा देने वाले सभी विधायकों के इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं, जिसके बाद संख्‍या बल बीजेपी के पक्ष में जाता दिख रहा है।

सभी विधायकों के इस्‍तीफे मंजूर

विधानसभा अध्‍यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस के 16 विधायकों के इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं। 10 मार्च को मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्‍तीफे दे दिए थे, जिनमें से 6 के इस्‍तीफे मंजूर कर लिए गए थे, लेकिन 16 अन्‍य के इस्‍तीफों पर फैसला नहीं लिया गया था। विधानसभा अध्‍यक्ष ने कांग्रेस के इन विधायकों के इस्‍तीफे आज मंजूर कर लिए, जिसके बाद सीएम कमलनाथ की सरकार अल्‍पमत में आ गई है।

बीजेपी के पक्ष में संख्‍या बल

मध्‍य प्रदेश की 230 सदस्‍यीय विधानसभा में अब कुल सदस्‍य संख्‍या घटकर 206 रह गई है। इनमें कांग्रेस की सदस्‍य संख्‍या 114 से घटकर 92 हो गई है, जबकि बीजेपी के पास 107 का संख्‍या बल है। मौजूदा हालात में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए 104 सदस्‍यों की आवश्‍यकता होगी और बीजेपी इस खेल में बाजी मारती नजर आ रही है, जिससे कमलनाथ सरकार का गिरना लगभग तय माना जा रहा है।

क्‍या बोले विधानसभा अध्‍यक्ष?

राज्‍य में जारी सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने विधनसभा अध्‍यक्ष ने शुक्रवार को ही शक्ति परीक्षण कराए जाने को कहा है। साथ ही यह भी कहा कि इससे संबंधित प्रक्रिया शाम 5 बजे तक पूरी कर ली जानी चाहिए। फ्लोर टेस्‍ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विधानसभा अध्‍यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि विधायिका न्‍यायपालिका के आदेश का पालन कर रही है, दोनों संस्‍थाएं संवैधानिक हैं। 

शिवराज ने लिखा पत्र

इस बीच मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी विधासभा अध्‍यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार 20 मार्च को फ्लोर टेस्‍ट सुनिश्चित किए जाने की अनुरोध किया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि विधानसभा अध्‍यक्ष को कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्‍तीफे पहले ही स्‍वीकार कर लेने चाहिए थे। उन्‍होंने कल होने वाले विधानसभा के कामकाज को सूचीबद्ध किए जाने में देरी को लेकर भी नाराजगी जताई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।