लाइव टीवी

Madhya Pradesh: प्रश्व पत्र में PoK को कहा गया आजाद कश्मीर, निशाने पर आ गई कमलनाथ सरकार

Updated Mar 07, 2020 | 19:09 IST

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को आजाद कश्मीर कहा गया है।

Loading ...
10वीं कक्षा का पेपर

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश राज्य बोर्ड की कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में एक प्रश्न में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को आजाद कश्मीर कहा गया है। 'आजाद कश्मीर' शब्द का उपयोग पाकिस्तान द्वारा उसके कब्जे में लिए गए कश्मीर के लिए किया जाता है। कश्मीर के जिस हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा किया है, भारत उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहता है। कई अवसरों पर भारत ने ये दोहराया है कि पीओके सहित पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। 

लोगों ने इस पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को घेरना शुरू कर दिया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कांग्रेस की सरकार है। उनके लिए जम्मू-कश्मीर इंडिया में थोड़ी है।' एक ने लिखा कि यही कारण है कि शिक्षा सुधार की आवश्यकता है। एक ने कहा कि देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत किया जाए। एक यूजर ने लिखा, 'मध्य प्रदेश कोर्ट को इस विषय में खुद संज्ञान लेना चाहिए। ये CAA-NRC से भी खतरनाक है।' एक अन्य ने लिखा, 'यह मात्र एक गलती नही अपितु जान बूझ कर और सोच समझ कर की गई गलती है। यह देश के सैनिकों और देश के लिए कुर्बान शहीदों का अपमान है।' 

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष सलीना सिंह ने कहा, 'बोर्ड ने कक्षा 10 के प्रश्न पत्र को सेट और मॉडरेट करने वाले दो लोगों को निलंबित कर दिया है।' 

इसके अलावा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। पत्र में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया यह एक आपराधिक अपराध प्रतीत होता है। आपसे अनुरोध है कि इस मामले की तत्काल जांच करें और जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में हमें रिपोर्ट भेजें। 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट भेजी जाए। 

वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस को घेरने का मौका नहीं छोड़ा। राज्य प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, 'MP Board के 10वीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल पूछे गए। प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया, वही प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया है। ये वही भाषा है, जो लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन जी बोलते हैं, जिसे पाकिस्तान और अलगाववादी बोलते है, कुछ कांग्रेसी और वामपंथी बोलते हैं। ये कोई चूक नहीं सोची समझी नीति है। इस पर मात्र कमलनाथ जी नहीं बल्कि सोनिया जी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी भी जवाब दें।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।