लाइव टीवी

महाराष्ट्र ताज़ा समाचार, 26 November: महाराष्ट्र राजनीति से जुड़े सभी समाचार और मुख्य समाचार

Updated Nov 26, 2019 | 15:49 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

महाराष्ट्र ताज़ा समाचार, 26 November 2019: महाराष्‍ट्र में सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। महाराष्ट्र राजनीति से जुड़ें सभी समाचार और महाराष्ट्र मुख्य समाचार यहां पढ़ें.

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
महाराष्‍ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों ने सोमवार को पार्टी के प्रति वफादार बने रहने की शपथ ली

मुंबई : महाराष्ट्र राजनीति से जुड़ें सभी समाचार: महाराष्‍ट्र में सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्‍ट्र में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में बीजेपी सरकार के गठन को चुनौती दी थी। कोर्ट ने फडणवीस सरकार को बुधवार (27 नवंबर) को ही बहुमत साबित करने और पूरी प्रक्रिया शाम 5 बजे तक पूरी करने को कहा। इससे पहले राज्‍यपाल ने उन्‍हें 30 नवंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया था। फडणवीस ने शनिवार को सीएम पद की शपथ ली थी। उनके साथ अजित पवार ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी।

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सियासी ड्राम तेज हो गया है। मुख्यमंत्री देवेंद फड़णवीस प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। हमारे पास बहुमत नहीं है। अब हम विपक्ष में काम करेंगे। नई सरकार को शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री देवेंद फड़णवीस ने कहा कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को जनादेश मिला था।  हमने सरकार बनाने की कोशिश की। बीजेपी से सबसे ज्यादा 105 सीटें मिली थीं।

अजित पवार के बाद मुख्यमंत्री देवेंद फड़णवीस ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सियासी ड्राम तेज हो गया है। मराठी मीडिया के अनुसार प्रदेश के डिप्टी अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री मंत्री देवेंद फड़णवीस शाम 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस कर इस्तीफा दे सकते हैं। 

अजित पवार के बाद क्या फडणवीस देंगे इस्तीफा?, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी नजर

महाराष्ट्र में बड़ा घटनाक्रम हुआ है। महाराष्ट्र की स्थानीय मीडिया के मुताबिक अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्टों की मानें तो उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को अपना इस्तीफा सौंपा है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र फड़णवीस आज शाम साढ़े तीन बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

Ajit Pawar resign : अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दिया : सूत्र

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देवेंद्र फडणवीस सरकार को 27 नवंबर को विश्वासमत हासिल करना होगा। अदालती फैसले के बाद  महाराष्ट्र बीजेपी नेताओं की कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि बीजेपी के सभी विधायकों की बैठक वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार रात 9 बजे होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एकाएक प्रोटेम स्पीकर सुर्खियों में है। प्रोटेम स्पीकर के निर्देशन में ही फ्लोर टेस्ट संपन्न कराया जाना है।

देवेंद्र फडणवीस के लिए 27 नवंबर का दिन अहम, प्रोटेम स्पीकर पर टिकी नजर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देवेंद्र फडणवीस सरकार को 27 नवंबर को विश्वासमत हासिल करना होगा। अदालती फैसले के बाद  महाराष्ट्र बीजेपी नेताओं की कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि बीजेपी के सभी विधायकों की बैठक वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार रात 9 बजे होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एकाएक प्रोटेम स्पीकर सुर्खियों में है। प्रोटेम स्पीकर के निर्देशन में ही फ्लोर टेस्ट संपन्न कराया जाना है। 

Maharashtra floor test: देवेंद्र फडणवीस के लिए 27 नवंबर का दिन अहम, प्रोटेम स्पीकर पर टिकी नजर

महाराष्‍ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिये बीजेपी, अजित पवार और राज्‍यपाल पर निशाना साधा है। पार्टी ने इस क्रम में स्‍वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का जिक्र करते हुए राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी पर वार किया है। पार्टी ने कहा कि एक भगत सिंह ने जहां देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया, वहीं दूसरे भगत सिंह ने लोकतंत्र को सूली पर लटका दिया।

शिवसेना का राज्‍यपाल पर वार- एक भगत सिंह ने फांसी के फंदे को चूम लिया, दूसरे ने लोकतंत्र को सूली पर लटका दिया

देवेंद्र फडणवीस सरकार के फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट अब से कुछ देर बाद फैसला सुनाएगा। इस विषय पर सोमवार को दोनों पक्षों की तरफ से दिलचस्प दलील पेश की गई थी। अदालत के सामने बीजेपी के पक्ष को रखते हुए वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि फ्लोर टेस्ट तो होना ही है। जहां तक फ्लोर टेस्ट की बात है कि उसके बारे में राज्यपाल ने 14 महीनों का वक्त तो नहीं लिया है।

Maharashtra Govt Formation LIVE: महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला थोड़ी देर में

एनसीपी के बागी नेता अजित पवार को मनाने की कोशिशें एनसीपी की तरफ से जारी है। सोमवार को एनसीपी के कई दिग्गजों ने उनसे मुलाकात की थी। लेकिन अजित पवार टस से मस नजर नहीं है। इन सबके बीच अजित पवार ने होटल ट्राइडेंट में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सुप्रिया सुले से मुलाकात की खबर है। 

क्या मान जाएंगे अजित पवार, फैसले से पहले शरद पवार और सुप्रिया सुले से की मुलाकात!

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में पैसे का खेल चल रहा है। हमें सरकार बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आंकड़े शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के पक्ष में हैं। लेकिन पूरी दुनिया देक रही है कि आखिर क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्या बाबा साहेब आंबेकर ने लोकतंत्र की हत्या कैसे की जाती है क्या यह सिखाया गया है। महाराष्ट्र के स्वाभिमान से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले आरोप- प्रत्यारोप का दौर तेज

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।