लाइव टीवी

Narayan Rane: महाराष्ट्र में 'अब आएगा मजा', नारायण राणे के दावे और बेटे के ट्वीट के हैं क्या मायने?

Updated Nov 12, 2019 | 23:24 IST

Narayan Rane: महाराष्ट्र में मचे राजनीतिक घमासान के बीच नारायण राणे ने कहा है कि वो बीजेपी की सरकार बनाने के लिए कुछ भी करेंगे। वहीं उनके बेटे ने एक ट्वीट किया है, जिसे इससे जोड़कर देखा जा सकता है।

Loading ...
नारायण राणे
मुख्य बातें
  • 105 विधायकों के साथ बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी है
  • राज्यपाल से मिल सरकार बनाने से इनकार कर चुकी है बीजेपी
  • अब बीजेपी ने दावा किया है कि वो सरकार बनाएगी

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 20 दिन होने वाले हैं, लेकिन अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है। आखिरकार मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की रिपोर्ट पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की उद्घोषणा पर हस्ताक्षर कर दिए। हालांकि अभी भी सरकार बनाने के रास्ते बंद नहीं हुए हैं।

वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों की तरफ से सरकार बनाने के अलग-अलग दावे हो रहे हैं। शिवसेना ने कहा है कि उसकी एनसीपी और कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने सरकार गठन के लिए सोमवार को पहली बार कांग्रेस-एनसीपी से संपर्क किया था। 

दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी का कहना है कि शिवसेना को समर्थन पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन वे इस बारे में आगे चर्चा जारी रखेंगे। इस बीच दिलचस्प ये है कि राज्यपाल को पहले मना कर चुकी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने दावा किया है कि वो सरकार मनाएगी।

भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य में बीजेपी सरकार बनाने के लिए कुछ भी करेंगे। उन्होंने कहा, 'नई बीजेपी सरकार बनाने के लिए जो भी होगा मैं वह करूंगा, लेकिन मैं तौर तरीकों पर चर्चा नहीं करूंगा।' 

शिवसेना के पूर्व सीएम राणे ने कहा, 'शिवसेना अभी तक सरकार बनाने में असफल रही है।' उन्होंने दावा किया कि मुझे नहीं लगता कि शिवसेना कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के साथ जाएगी। एनसीपी-कांग्रेस शिवसेना को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही हैं। पत्रकारों से बात करते हुए राणे ने कहा कि सरकार के गठन में देरी करना अनुचित था। बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश करेगी। देवेंद्र फडणवीस इस दिशा में सभी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की सूची के साथ राज्यपाल से मिलेंगी और खाली हाथ नहीं जाएगी। 

दिलचस्प बात ये है कि जब नारायण राणे मीडिया में ये दाव कर रहे थे तो उनके बेटे नितेश राणे ने उसी समय एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था 'अब आएगा मजा'। इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपने पिता की तस्वीर भी पोस्ट की। इसके बाद कई कयास लगाए जा सकते हैं कि आखिर वो किस आधार पर बीजेपी की सरकार का दावा कर रहे हैं। बीजेपी कैसे जरूरी 145 विधायक जुटाएगी। हालांकि भाजपा नेता सुधीर मुगंटीवार ने इस पर कहा कि यह राणे साहब की निजी राय है। भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। 

नारायण राणे शिवसेना के बाद कांग्रेस में आए 2017 में कांग्रेस छोड़ दी। वो अब बीजेपी में हैं। वहीं उनके बेटे नितेश राणे कांकावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।