लाइव टीवी

महाराष्ट्र: क्या उद्धव ठाकरे, शरद पवार के फोन हो रहे टैप? संजय राउत ने कही ये बात

Updated Jan 24, 2020 | 13:31 IST

Home Minister Anil Deshmukh : महाराष्ट्र को लेकर खबर आई है कि यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना नेता संजय राउत के फोन टैप हो रहे हैं। सरकार इसकी जांच कर रही हैं।

Loading ...
महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच कर रही है

नई दिल्ली: शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि उनका फोन टैप हो रहा है। उन्होंने एक अखबार की खबर को ट्वीट करते हुए कहा, 'आपके फोन टैप हो रहे है। ये जानकारी मुझे भाजपा एक वरिष्ठ मंत्री ने भी दे रखी थी।' अखबार की हेडलाइन है, 'पवार, उद्धव-राउत के फोन टैप।'

राउत ने ट्वीट किया, 'आपके फोन टैप हो रहे है..ये जानकारी मुझे भाजपा एक वरिष्ठ मंत्री ने भी दे रखी थी..मैने कहां था..भाई साहेब..मेरी बात अगर कोई सुनना चाहता है, तो स्वागत है...मै बाळासाहेब ठाकरेजी का चेला हूं. कोई बात या काम छुप छुपकर नही करता..सुनो मेरी बात..' 

न्यूज एजेंसी ANI से उन्होंने कहा, 'राजनीति में इन दिनों फोन टैपिंग हो रही है। मैं इसे बहुत गंभीरता से नहीं लेता। गृह मंत्रालय को फोन टैपिंग करने और अपने विरोधियों पर नजर रखने की आदत है। लेकिन फोन टैपिंग में लिप्त होने के बावजूद, हमने महाराष्ट्र में सरकार का गठन किया।' 

वहीं इस पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 'जब यहां भाजपा की सरकार थी, लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं के फोन टैप किए थे। आरोप हैं कि उन्होंने सरकार के पैसे पर इजरायल का सॉफ्टवेयर खरीदा था और इसका इस्तेमाल फोन टैप करने के लिए किया था। हम जांच कर रहे हैं।' 

देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल को पिछली सरकार के दौरान आए जासूसी/फोन टैपिंग की विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। यह पूछताछ विपक्षी नेताओं की जासूसी की शिकायतों विशेषकर सरकार (महाराष्ट्र विकास अघाड़ी) के गठन के बाद की जा रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।