लाइव टीवी

सिसोदिया बोले- मुझे जेल में डालने की है तैयारी, हम भगत सिंह की संतान हैं किसी से नहीं डरते

पुलकित नागर | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Aug 20, 2022 | 13:00 IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम पर छापेमारी के लिए सीबीआई को ऊपर से आदेश था। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार को कोई असुविधा न होने देने के लिए उनका आभार जताना चाहता हूं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
इनको परेशानी अरविंद केजरीवाल से है- सिसोदिया
मुख्य बातें
  • मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर किया हमला
  • सिसोदिया बोले- अगले कुछ दिन में मुझे भी जेल में डाल देंगे
  • इनको परेशानी अरविंद केजरीवाल से है- सिसोदिया

Manish Sisodia Conference: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां हुई सीबीआई छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी औऱ बीजेपी आमने-सामने आ गई है। सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है। अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता।'

सिसोदिया ने कहा, ' कल अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक खबर छपी थी जिसमें दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को फ्रंट पेज पर कवर किया गया। भारत के एजुकेशन मॉडल में दुनिया के सबसे बड़े अखबारों को ऐसा दिख रहा है जिससे दुनिया प्रेरित हो सके, यह गर्व की बात है। इसी अखबार के फ्रंट पेज पर डेढ़ साल पहले कोरोना के समय, गंगा में बहाई गई लाखों लाशों की तस्वीर छपी थी, इसपर हमें शर्म आई थी। अब जो खबर छपी है, वह मेरी उपलब्धि नहीं है, दिल्ली के टीचर्स और बच्चों की मेहनत है। कल मेरे घर CBI के ऑफिसर आए थे, सचिवालय में मेरे ऑफिस में भी रेड की. सभी अच्छे थे, ऊपर के ऑर्डर से उनसे यह सब कराया जा रहा है। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूँ मेरे परिवार के साथ अच्छे व्यवहार से उन्होंने सर्च किया।'

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले, 2024 का आम चुनाव नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच होगा

केजरीवाल कट्टर ईमानदार

उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'इन्हें शराब पॉलिसी में चोरी या घोटाले की चिंता नहीं है, चिंता होती तो CBI का दफ्तर गुजरात मे शिफ्ट हो जाता. प्रधानमंत्री ने जिस हाइवे का उद्घाटन किया था, वो 5 दिन में धंस गया, करोड़ों का घोटाला हुआ, अगर घोटाला मुद्दा होता तो सीबीआई उसकी जांच कर रही होती। इनकी परेशानी है कि अरविंद केजरीवाल जिस तरह देशभर में नाम बनाते जा रहे हैं, उससे ये परेशान हैं। इस कार्रवाई के जरिए ये हमारे यहां रेड डाल रहे हैं।अरविंद केजरीवाल की सबसे बड़ी ताकत है कि वे कट्टर ईमानदार हैं, उन्हें काम करना आता है, उन्होंने एजुकेशन, हेल्थ ठीक करके दिखा दिया।आज उनकी वजह से भारत का नाम रौशन हो रहा है. और आज उनके हेल्थ मिनिस्टर एजुकेशन मिनिस्टर के यहां छापे मारे जा रहे हैं।'

मोदी जी दोस्तों के बारे में सोचते हैं

सिसोदिया ने कहा, 'मैंने भ्रष्टाचार नहीं किया, बस यह किया है कि मैं अरविंद केजरीवाल का एजुकेशन मिनिस्टर हूं, दो-चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लेंगे। अरविंद केजरीवाल हर नरेंद्र मोदी में यही फर्क है, केजरीवाल अच्छे काम की प्रशंसा करते हैं, उससे सीखते हैं। मोदीजी अच्छे काम को रोकना चाहते हैं। दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया नम्बर वन कैम्पेन लॉन्च किया. इसपर मोदीजी को भी गर्व होना चाहिए था, सपोर्ट करना चाहिए था। लेकिन इसके दो दिन के अंदर मोदीजी ने केजरीवाल के एजुकेशन मिनिस्टर पर रेड करा दी। केजरीवाल आम लोगों के लिए 24 घण्टे सोचते हैं, मोदीजी अपने चंद दोस्तों के बारे में सोचते हैं, यह सोचते हैं कि कैसे सरकारें गिराई जाएं। 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी वर्सेज भाजपा होने जा रहा है. अबतक लोग पूछते थे कि मोदी वर्सेज कौन... आज पूरा देश अरविंद केजरीवाल की ओर देख रहा है। हम भगत सिंह की संतान हैं, टूटने वाले नहीं हैं, हमें नहीं तोड़ पाओगे. जेल भी जाएंगे लेकिन बच्चों के लिए स्कूल बनवाना नहीं छोड़ेंगे।'

Sawal Public Ka: क्या मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, केजरीवाल को खत्म करने का प्लान?
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।