- डॉ राजेंद्र प्रसाद से लेकर प्रणब मुखर्जी तक के कार्यकाल की अनदेखी तस्वीरों का संकलन है।
- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भी ऐसी तस्वीरों का अलग से संकलन किया गया है।
- अलग-अलग राष्ट्रपतियों के कार्यकाल का करीब 5 लाख तस्वीरों का कलेक्शन राष्ट्रपति आर्काइव मे हैं।
Moods, Moments, and Memories...Former Presidents of India (1950-2017): मूड्स, मोमेंट्स एंड मेमोरीज .. फॉर्मर प्रेसिडेंट्स ऑफ इंडिया (1950-2017) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रयासों का वह संकलन हैं, जिसमें 13 पूर्व राष्ट्रपतियों के दौर का बेहद अलग अंदाज में कलेक्शन किया गया है। 48 पेज की इस पुस्तक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्देशन में यह कोशिश की गई है कि देश के राष्ट्रपतियों के उस पहलू को सामने लाया जाय जिसमें वह आम नागरिक जैसे नजर आते हैं। इस पुस्तक में देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर प्रणब मुखर्जी तक की अनदेखी तस्वीरों का कलेक्शन है। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल की तस्वीरों का भी अलग से एक कलेक्शन तैयार किया गया है।
5 लाख तस्वीरों का कलेक्शन
किताब में दिए गए परिचय के अनुसार देश के अलग-अलग दौर के राष्ट्रपतियों के कार्यकाल का आर्काइव में करीब 5 लाख तस्वीरों में कलेक्शन हैं। जिनके जरिए राष्ट्रपति भवन के दौरान उनके जीवन का परिचय होता है। लेकिन नए प्रयास में कोशिश यह है कि अनूठी तस्वीरों के जरिए, पूर्व राष्ट्रपतियों के जीवन के उस पहलू को पेश किया जाय, जिनसे आम तौर पर लोग अनजान हैं।
(सभी फोटो क्रेडिट: राष्ट्रपति भवन)