लाइव टीवी

'क्या तुम्हारे पास माल है?'; सामने आई नई ड्रग चैट, N-D-K नाम से टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं शामिल

drug whatsapp chat
Updated Sep 21, 2020 | 16:48 IST

New drug chats: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल में नई चैट सामने आई हैं। इससे बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटीज के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

Loading ...
drug whatsapp chatdrug whatsapp chat
बॉलीवुड में ड्रग्स
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड में ड्रग्स का मसला गहराता जा रहा है
  • ड्रग्स मामले में कई बॉलीवुड सितारे घिरते नजर आ रहे हैं
  • NCB के हाथ नई व्हाट्सऐप ड्रग चैट लगी है

नई दिल्ली: बॉलीवुड में ड्रग्स का कितना उपयोग होता है या एक्टर और एक्ट्रेस किस हद तक ड्रग्स में डूबे हुए हैं, इसे लेकर अब आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग एंगल सामने आया। कई ड्रग चैट्स सामने आईं, जिससे कई बड़े-बड़े खुलासे हुए। रिया चक्रवर्ती को जेल तक जाना पड़ा। अब नई ड्रग चैट सामने आई हैं, जिससे बॉलीवुड के कई सितारे मुश्किल में पड़ सकते हैं। 

नई ड्रग चैट में जिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम हैं, वो S, N, D, K से शुरू होते हैं। ये सभी ड्रग्स को लेकर व्हाट्सऐप पर चैट करते हैं। एक एक्ट्रेस का नाम N से शुरू होता है, जबकि दूसरी एक्ट्रेस का नाम K से शुरू होता है। सामने आई चैट में N ने J से कहा- मुझे कुछ अच्छा MD दो। जबति D ने K से पूछा कि क्या तुम्हारे पास 'माल' है? इसके जवाब में K ने कहा कि है, लेकिन घर पर। मैं बांद्रा में हूं। इन नई व्हाट्ऐप चैट से बॉलीवुड की 5 टॉप सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं। कथित तौर पर K, D, S, N सभी ए-लिस्ट कलाकार हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को अभिनेता की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और उनकी टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया। इनसे पूछताछ के माध्यम से बॉलीवुड में ड्रग्स के कई पहलु सामने आ सकते हैं। जया साहा के फोन से प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि बॉलीवुड सितारे उन्हें CBD तेल और ड्रग्स की आपूर्ति करने के लिए कहते थे। कई बॉलीवुड हस्तियां जया साहा के व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं। रिया चक्रवर्ती के बाद जया साहा बी-टाउन कार्टेल की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। NCB उस स्रोत को जानना चाहता है जहां से जया मशहूर हस्तियों के लिए CBD तेल की व्यवस्था करती थी। एजेंसी जया साहा से SLB और अमित के नाम के बारे में भी पूछ रही है, जिनका कथित रूप से चैट में उल्लेख किया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।