लाइव टीवी

देश के 52 फीसदी ग्रामीण घरों में Tap Water,जानें अपने राज्य का हाल

Updated Aug 22, 2022 | 18:44 IST

Jal Jeevan Mission - Har Ghar Jal: योजना के तहत गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव, पुडुचेरी और हरियाणा में 100 फीसदी लक्ष्य को हासिल किया जा चुका है।

Loading ...
क्या है हर घर जल योजना
मुख्य बातें
  • योजना के तहत सबसे कम प्रगति उत्तर प्रदेश, छत्तीगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान में हुई है।
  • पंजाब, गुजरात, बिहार और हिमाचल प्रदेश 100 फीसदी के लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं।
  • देश में कुल 19.14 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घर हैं।

Jal Jeevan Mission - Har Ghar Jal: ग्रामीण इलाकों  में हर घर को नल से पानी (Tap Water) मिले, इसके लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर जल योजना से 6 करोड़ से ज्यादा नए घरों तक Tap Water पहुंच गया है। इस आंकड़े के साथ देश में 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे घर हो गए हैं, जहां पर Tap Water पहुंच चुका है। और इस मुकाम  पर पहुंचने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 अगस्त को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं। ये घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है। 

इस उपलब्धि के साथ देश के 6 राज्य ऐसे हो गए हैं, जहां पर 100 फीसदी ग्रामीण घरों में  Water की पहुंच है। देश में इस समय 19 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घर हैं। ऐसे में अभी 9 करोड़ घर ऐसे हैं, जहां पर 2024 तक Tap Water पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

2024 तक 100 फीसदी लक्ष्य

केंद्र सरकार की योजना के अनुसार साल 2024 तक वह देश के सभी 19 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में Tap Water पहुंचाना चाहती है। जल शक्ति मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार , अभी तक की 52.47 फीसदी ग्रामीण घरों में Tap Water पहुंचाया जा चुका है। और 47 फीसदी से ज्यादा घरों में अभी Tap Water पहुंचाना बाकी है। योजना के तहत गोवा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा नगर हवेली और दमन और दीव, पुडुचेरी और हरियाणा में 100 फीसदी लक्ष्य को हासिल किया जा चुका है।

Har Ghar Jal Utsav: 7 दशकों में जितना काम हुआ था, उससे 2 गुने से ज्यादा विकास पिछले 3 सालों में हुआ है- PM मोदी

ये राज्य भी जल्द 100 फीसदी का छू सकते हैं आंकड़ा

गोवा, तेलंगाना सहित 6 राज्यों के अलावा भी 4 राज्य ऐसे हैं, जो जल्द ही 100 फीसदी Tap Water का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। इसमें पंजाब में अभी तक 99.93 फीसदी, गुजरात में 97.03 फीसदी, बिहार में 95.52 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 94.89 फीसदी घरों में Tap Water पहुंच चुका है। इन राज्यों के बाद देश में 10 राज्य ऐसे हो जाएंगे, जहां के ग्रामीण इलाकों में 100 फीसदी Tap Water होगा।

राज्य 100 फीसदी लक्ष्य के करीब
पंजाब 99.93 फीसदी
गुजरात 97.03 फीसदी
बिहार 95.52 फीसदी
हिमाचल प्रदेश 94.89 फीसदी

ये राज्य काफी पीछे

योजना के तहत सबसे कम प्रगति उत्तर प्रदेश, छत्तीगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान में हुई है। यूपी में जहां अभी तक केवल 16.04 फीसदी घरों में Tap Water पहुंचा है। वहीं झारखंड में 22.24 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 29.48 फीसदी और राजस्थान में 26.57 फीसदी घरों तक नल से पानी पहुंचा है। 

राज्य कितनी फीसदी ग्रामीण घरों में नल (Tap Water)
उत्तर प्रदेश 16.04 फीसदी
झारखंड 22.24 फीसदी
राजस्थान 26.57 फीसदी
पश्चिम बंगाल 29.48 फीसदी

स्रोत: जल शक्ति मंत्रालय

चुनावों में साबित हो सकता है गेमचेंजर

हर घन जल योजना, अगर 2024 के लोक सभा चुनाव के पहले 100 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लेती है। तो यह मोदी सरकार के लिए गेमचेंजर स्कीम साबित हो सकती है। जिस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला का उसे चुनाव में फायदा मिला। वैसा ही इस स्कीम के जरिए भी हो सकता है। क्योंकि देश में पानी की पहुंच एक बड़ी समस्या है। साल 2019 में जब यह योजना शुरू की गई थी तको देश के केवल 17 फीसदी घरों में ही नल से जल की आपूर्ति होती थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।