लाइव टीवी

Covid Case in India : एक दिन में बढ़ गए  45% केस, बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 17,073 नए मामले 

Updated Jun 27, 2022 | 10:22 IST

Covid Case in India Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचार के बाद 15,208 लोग ठीक हुए। अब तक इस महामारी से 4,27,87,606 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी रेट 5.62 फीसदी एवं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.39 फीसदी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के नए मामले।
मुख्य बातें
  • देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है
  • केरल और महाराष्ट्र इन दो राज्यों में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं
  • टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 197.11 करोड़ टीके की डोज दी जा चुकी है

Covid Case in India : देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़े हैं। संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ चौथी लहर की आशंका जता रहे हैं तो सरकार भी सक्रिय है। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बीते 24 घंटे में देश में मिले नए मामलों पर आंकड़ा जारी किया। 

देश में रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत 
रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 17,073 नए केस मिले। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 4,34,07,046 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 197.11 करोड़ टीके की डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 94,420 और रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत है। 

उपचार के बाद 15,208 लोग ठीक हुए
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचार के बाद 15,208 लोग ठीक हुए। अब तक इस महामारी से 4,27,87,606 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी रेट 5.62 फीसदी एवं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.39 फीसदी है। देश में अब तक कोरोना के 86.10 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं और बीते 24 घंटे में 3,03,604 टेस्ट हुए। बीते 24 घंटे में कोरोना से 21 लोगों की जान गई है। 

Corona Update: कोरोना के मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटो में सामने आए 11,739 मामले; 25 की मौत

रविवार को बीते 24 घंटे में संक्रमण के 11,739 केस आए
गत रविवार को बीते 24 घंटे में संक्रमण के 11,739 केस आए लेकिन सोमवार की संक्रमण संख्या रविवार से 45 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले 24 जून को संक्रमण के 17 हजार से ज्यादा17,336  केस आए थे। यह 20 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस था।  राज्यों में कोरोना की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र और केरल में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 6,493 नए मामले मिले। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,378 नए केस मिले और 6 मरीजों की मौत हो गई। केरल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.19% हो गया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।