लाइव टीवी

मुंबई में दाऊद गैंग के 20 ठिकानों पर NIA का छापा, नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही एक्शन जारी

Updated May 09, 2022 | 08:41 IST

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआई ने मुंबई के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है।

Loading ...
मुंबई में दाऊद गैंग के 20 ठिकानों पर NIA का छापा
मुख्य बातें
  • दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर NIA की रेड
  • नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद लगातार एक्शन जारी
  • D-कंपनी के खिलाफ पहले ही NIA ने दर्ज की है FIR

NIA Raid on D Company: दाऊद इब्राहिम गैंग पर एनआईए की छापेमारी जारी है। मुंबई में करीब 20 स्थानों पर यह छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, NIA ने बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं।  यह दाऊद और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। वही एफआईआर, जहां ईडी ने जांच शुरू की थी और नवाब मलिक का कनेक्शन मिला था। D कंपनी के खिलाफ पहले ही NIA ने एफआईआर दर्ज कर चुकी  है।

डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा बैन आतंकी संगठन है जिसे दाऊद इब्राहीम द्वारा संचालित किया जाता है। दाऊद 1993 में हुए मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी है जिसे 2003 में यूएन ने ग्लोबल आतंकी माना था। दाऊद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है और उस पर पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था।

हनुमान चालीसा विवाद पर बीजेपी नेता ने CM उद्धव को बताया नया Dawood, बीजेपी ने की महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग

ईडी नवाब मलिक को कर चुकी है अरेस्ट

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (62) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 23 फरवरी को धन शोधन (निवारण) अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने हाल ही में मलिक के खिलाफ मामले में 5,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था। हालांकि, राकांपा नेता ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया था और बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था।

Nawab Malik : नवाब मलिक पर ED की बड़ी कार्रवाई, 8 संपत्ति जब्त की

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।