लाइव टीवी

Delhi-NCR Weather Update: मॉनसून की हुई ENTRY, दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत

Updated Jun 30, 2022 | 09:10 IST

Delhi-NCR Weather Update: मौसम विभाग ने 30 जून को शहर में मध्यम बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा कि 1 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत।
मुख्य बातें
  • दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की एंट्री
  • दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत
  • मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather Update: जून महीने के आखिरी दिन आखिरकार मॉनसून दिल्ली-एनसीआर में पहुंच ही गया है। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से लोगों को गर्मी के साथ उमस भरे मौसम से राहत मिली है। बारिश के बाद तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) में अगले दो घंटों के दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत

Weather Today, 29 June: दिल्ली समेत कई राज्यों में मानसून करीब, आज यहां-यहां हो सकती है बारिश, जानें

इसके साथ ही कैथल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखोदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह, औरंगाबाद (हरियाणा) सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकरा, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर , हापुड़, संभल, बिल्लारी, मिलक, चंदौसी, बहजोई, बरेली, सहसवान, बदायूं, इगलास, सिकंदर राव, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, टूंडला, आगरा (यूपी) भिवारी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली, अलवर, विराटनगर, अगले 2 घंटों के दौरान डीग, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़ (राजस्थान) में भी अगले दो घंटों में बारिश होगी।

Weather Today, 28 June: दिल्ली समेत कई राज्यों में मानसून के लिए बनीं अनुकूल परिस्थितियां, आज यहां-यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 30 जून को मध्यम बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा कि 1 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने ये भी सुझाव दिया कि अगले 48 घंटों के दौरान पूरी दिल्ली में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 27 जून को राष्ट्रीय राजधानी में आता है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 5 जुलाई तक सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।