नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का खौफ है, इससे निपटने की कवायद के तहत लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है। लोग इसका पालन भी कर रहे हैं और बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टैंसिंग को भी फॉलो कर रहे हैं वहीं घर पर खाने पीने का सामान मंगाने की छूट है और दिल्ली वाले इसका लाभ भी ले रहे हैं और होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर कर रहे हैं।
मगर साउथ दिल्ली ( South Delhi) से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे हड़कंप मचा हुआ है, मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक दिल्ली के एक पिज्जा डिलिवरी बॉय (pizza delivery boy) कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है।
बताते हैं कि पिज्जा डिलीवरी बॉय अपने डायलिसिस के लिए अस्पताल गया तो उसमें कोरोना (Corona) के लक्षण दिखे, जिसपर उसको क्वारंटीन कर दिया गया और कोरोना टेस्ट किया गया टेस्ट रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसके बाद उसका इलाज किया जा रहा है।
साउथ दिल्ली के 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है,साथ ही उसके साथ के 17 और डिलीवरी बॉयज को भी क्वारंटीन में रखा गया है।
वहीं इस मामले पर ज़ोमैटो का कहना है-
वहीं प्रशासन ने एहतियातन साउथ दिल्ली में करीब 70 लोगों को क्वारंटीन किया है, टीम उन लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं जो इसके संपर्क में आई थीं ताकि जिनमें भी कोरोना के लक्षण दिखें तो अगला कदम उठाया जाए।