- केजरीवाल ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, रामलीला मैदान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
- शपथ ग्रहण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दी बधाई
- केजरीवाल धन्यवाद देते हुए दिया जवाब, रविवार वाराणसी दौरे पर थे पीएम मोदी
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार शपथ ग्रहण की। रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अब पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है जिसका सीएम केजरीवाल ने जवाब भी दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी के दौरे पर थे और इस दौरान व्यस्तता की वजह से वह शपथ ग्रहण का हिस्सा नहीं बने। सीएम केजरीवाल ने बधाई के जवाब में इस बात का जिक्र भी किया और कहा- सर काश आप भी शपथ ग्रहण में आ पाते।
पीएम नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं आज दिल्ली के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए श्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं। फलदायी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं।'
केजरीवाल ने जवाब में लिखा, 'हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद सर। काश, आप आज आ पाते, लेकिन मैं समझता हूं कि आप व्यस्त थे। हमें अब दिल्ली को सभी भारतीयों के लिए गर्व का शहर बनाने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए।'
गौरतलब है कि रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल के साथ उनके मंत्रिमंडल के 6 सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटी रही।