लाइव टीवी

Ram Nath Kovind Birthday: राष्ट्रपति कोविंद का जन्मदिन, पीएम मोदी-अमित शाह ने दीं शुभकामनाएं 

Updated Oct 01, 2020 | 09:00 IST

PM Modi, Amit Shah congratulate Ramnath Kovind: अमित शाह ने कहा कि समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग के उत्थान एवं उनके सशक्तिकरण के लिए आपका जो समर्पण है, वह हम सभी को प्रेरित करता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
राष्ट्रपति कोविंद का जन्मदिन, पीएम मोदी-अमित शाह ने दीं शुभकामनाएं।

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने बधाई संदेश में गुरुवार को कहा कि नीतिगत मामलों की उनकी समझ एवं गहरी परख देश के लिए एक बड़ी पूंजी हैं। पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। उनकी नीतिगत मामलों की उनकी गहरी समझ एवं परख देश के लिए एक बड़ी पूंजी है।'  

गृह मंत्री शाह ने कहा कि समाज के गरीबों एवं वंचितों के उत्थान के लिए राष्ट्रपति कोविद का समर्पण सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। शाह ने अपने ट्वीट में कहा, 'रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की मेरी शुभकामनाएं। समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग के उत्थान एवं उनके सशक्तिकरण के लिए आपका जो समर्पण है, वह हम सभी को प्रेरित करता है। आपकी बुद्धिमता एवं कौशल ने देश को एक नई ताकत दी है। मैं आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।'

राष्ट्रपति कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के परौंख गांव में एक अक्टूबर 1945 को हुआ।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।