लाइव टीवी

55 साल बाद बहाल हुआ भारत-बांग्लादेश के बीच हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल मार्ग, फिर चलेगी ट्रेन

 PM Modi Sheikh Hasina inaugurate Chilahati-Haldibari rail link between
Updated Dec 17, 2020 | 14:15 IST

इस रेल मार्ग के शुरू हो जाने के बाद बांग्लादेश और असम, पश्चिम बंगाल के लोगों को यात्रा करने में सहुलियत होगी। यह रेल मार्ग बॉर्ड गेज का हिस्सा था जो कोलकाता को सिलिगुड़ी से जोड़ता था।

Loading ...
 PM Modi Sheikh Hasina inaugurate Chilahati-Haldibari rail link between  PM Modi Sheikh Hasina inaugurate Chilahati-Haldibari rail link between
तस्वीर साभार:&nbspANI
हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल मार्ग पर फिर चलेगी ट्रेन।

नई दिल्ली : साल 1965 की लड़ाई के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच बंद पड़ी हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल मार्ग पर अब एक बार फिर ट्रेन दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने 55 सालों से बंद पड़े इस रेल मार्ग का गुरुवार को उद्घाटन किया। इस रेल का मार्ग का उद्घाटन हो जाने से अब दोनों देशों के लोग रेल के जरिए यात्रा कर सकेंगे। भारत और बांग्लादेश लंबे समय से इस रेल मार्ग को दोबारा शुरू करने के लिए बातचीत कर रहे थे। 1965 से पहले का यह पांचवां रेल मार्ग है जो दोनों देशों के बीच दोबारा चालू हुआ है। 

असम, बांग्लादेश के साथ बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इस रेल मार्ग के शुरू हो जाने के बाद बांग्लादेश और असम, पश्चिम बंगाल के लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी। यह रेल मार्ग बॉर्ड गेज का हिस्सा था जो कोलकाता को सिलिगुड़ी से जोड़ता था। इस रेल मार्ग पर पहले मालगाड़ी चलाई जाएगी। इस रेल मार्ग पर और बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के बाद यात्री ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इस बीच एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत और बांग्लादेश के बीच हाइड्रोकार्बन, कृषि, कपड़ा, सामूदायिक विकास सहित सात करारों पर हस्ताक्षर हुए हैं। 

बापू-बंग बंधु प्रदर्शनी का उद्घाटन 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न कार्यक्रम में पीएम मोदी और हसीना ने संयुक्त रूप से बांग्लादेश के संस्थापक मुजीब उर रहमान और महात्मा गांधी पर एक डिजिटल प्रदशर्नी का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बापू-बंग बंधु की प्रदर्शनी युवाओं को प्रेरणा देगी। पीएम ने सार्क फ्रेमवर्क के तहत योगदान के लिए बांग्लादेश का आभार जताया और कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी निरंतर आगे बढ़ रही है। बीते समय में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का अंत हुआ है और कनेक्टिविटी बढ़ी है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत को अपना 'सच्चा दोस्त' बताया। 

कोरोना से लड़ने में पीएम ने की हसीना की सराहना 
पीएम ने कहा कि 'नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी' का बांग्लादेश एक प्रमुख स्तंभ है। प्रधानमंत्री बनने के पहले दिन से बांग्लादेश के साथ मजबूत संबंध बनाना मेरी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि वैश्विक महामारी के कारण यह वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन संतोष की बात है कि इस कठिन समय में भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छा सहयोग रहा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।