लाइव टीवी

पीएम मोदी ने ट्रंप से बात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा- हमारे संबंध और मजबूत हो गए हैं

Updated Jan 07, 2020 | 09:04 IST

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और ये बात कही।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
PM Modi spoke with Donald Trump

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप, उनके परिवार और संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों को नए साल में अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना की।

पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध मजबूत से और मजबूत हो गए हैं। पीएम ने पिछले वर्ष में रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।

राष्ट्रपति ट्रंप ने भी नव वर्ष पर भारत के लोगों की समृद्धि और प्रगति की कामना की। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में संबंधों में उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए अपनी तत्परता को दोहराया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।