लाइव टीवी

पूर्वोत्तर राज्यों में थम नहीं रहे कोरोना के मामले, मुख्यमंत्रियों के साथ आज मंथन करेंगे PM मोदी

Updated Jul 13, 2021 | 06:51 IST

पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जो कि चिंता का कारण बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लेंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM की आज बैठक।
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ी लेकिन पूर्वोत्तर में केस बढ़े
  • पूर्वोत्तर के राज्यों में संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही जो कि चिंता का विषय
  • इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम चर्चा कर कोरोना के ताजा हालात का लेंगे जायजा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे। पीएम असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ महामारी के संकट पर उनकी बातों को सुनेंगे। पूर्वोत्तर राज्यों के सीएम के साथ उनकी यह वर्चुअल बैठक सुबह 11 बजे होनी है। 

पूर्वोत्तर के राज्यों में घट नहीं रहे कोरोना के मामले
यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। देश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन इन राज्यों में नए केस का आना चिंता का कारण बन गया है। पिछले कुछ समय में ऐसा देखा गया है कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है लेकिन ऐसी स्थिति पूर्वोत्तर के राज्यों में नहीं है। इन राज्यों में संक्रमण की संख्या कम नहीं हो रही है, यहां मामले बढ़ रहे हैं। 

पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के हालात पर एक नजर

राज्य    एक्टिव केस ठीक हुए मामले  मौत
अरुणाचल प्रदेश   3718 35910 189
असम 21319 507516 4828
मणिपुर 7235 69224 1272
मेघालय 6365 49307 908
मिजोरम  4455 19618 110
नगालैंड 971 24498 507
सिक्किम 2267 19725 315
त्रिपुरा 4100 65934 715

सोमवार को बीते 24 घंटे में  37,154 मामले सामने आए
सोमवार को बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल 37,154 मामले सामने आए जबकि 724 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 3,08,74,376 हो गई है। इस महामारी से अब तक देश में 4,08,764 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में एक्टिव केस की संख्या गिरकर 4,50,899 हो गई है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 37.73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।