लाइव टीवी

PM Modi net worth: पीएम मोदी की संपत्ति में 36 लाख का इजाफा, ना तो कोई कर्ज ना ही कोई गाड़ी

Updated Oct 15, 2020 | 15:16 IST

हर कोई जानना चाहता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास कितनी संपत्ति है। इस संबंध में पीएमओ ने पर्दा उठाया है, जानकारी के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस वर्ष पीएम की संपत्ति में 36 लाख का इजाफा हुआ है।

Loading ...
पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति में 36 लाख का इजाफा
मुख्य बातें
  • पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति में 36 लाख का इजाफा, इस समय कुल संपत्ति 2 करोड़ 85 लाख रुपए
  • पीएम मोदी के नाम से न तो कोई गाड़ी है और ना ही उन्होंने कर्ज लिया है
  • 30 जून 2020 तक पीएम मोदी के पास 31, 450 रुपए कैश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवीनतम संपत्ति की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति में वृद्धि हुई है। 30 जून, 2020 तक, पीएम मोदी की कुल संपत्ति में 36 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। पिछले साल संपत्ति 2.49 करोड़  रुपये थी जो अब बढ़कर इस वर्ष 2.85 करोड़ रुपये हो गई। संपत्ति में वृद्धि मुख्य रूप से लगभग 3.3 लाख रुपये की बैंक जमा राशि और 2019 से उसके बैंक सावधि जमाओं के मूल्य में 33 लाख रुपये की वृद्धि के कारण हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि न तो पीएम ने कर्ज नहीं लिया है और ना ही उनके नाम कोई गाड़ी है। 

पीएम मोदी की चल संपत्ति का विवरण
30 जून, 2020 तक, पीएम मोदी के पास कैश के रूप में 31,450 रुपये थे।बैंक खातों में जमा का विवरण: 30 जून, 2020 तक पीएम मोदी का बैंक बैलेंस, एसबीआई गांधीनगर एनएससी शाखा के साथ 3,38,173 रुपये था। उसी बैंक में उसका बैंक एफडीआर और एमओडी बैलेंस 1,60,28,039 रुपये था।

बांड्स में निवेश

  1. पीएम के पास 20,000 रुपये का एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (टैक्स सेविंग) है (दिनांक 25 जनवरी, 2012)।
  2. एनएसएस, एलआईसी में निवेश का विवरण: 30 जून, 2020 तक, पीएम के पास 8,43,124 रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (पोस्ट) और 1,50,957 रुपये के जीवन बीमा पॉलिसी थे।
  3. आभूषण, बुलियन और मूल्यवान वस्तु: पीएम मोदी के पास सोने की अंगूठी के चार टुकड़े थे जिनका वजन लगभग 45 ग्राम था (30 जून, 2020 तक)। उनका अनुमानित मूल्य 1,51,875 रुपये था।
  4. चल संपत्ति का सकल मूल्य 1,75,63,618 रुपये है।

पीएम मोदी की अचल संपत्ति 
पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर के सेक्टर -1 में प्लॉट नंबर 401 / ए के मालिक हैं, जिनके तीन अन्य संयुक्त मालिक हैं, जिनमें से प्रत्येक के पास 25 प्रतिशत की बराबर हिस्सेदारी है। भूखंड का कुल क्षेत्रफल 3,531.45 वर्ग फुट है। 1,30,488 रुपये की संपत्ति 25 अक्टूबर, 2002 को खरीदी गई थी। भूमि पर 2,47,208 रुपये का निवेश किया गया है। भूखंड का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1,10,00,000 रुपये है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।